चंडीगढ़-मनाली NH पर पंजपीरी व स्वारघाट में खराब हुए TRUCK, वाहनों का लगा लंबा जाम

punjabkesari.in Sunday, Jul 04, 2021 - 06:26 PM (IST)

स्वारघाट (पवन): गर्मियों में लंबे जाम के लिए प्रसिद्ध हो चुके चंडीगढ़-मनाली नैशनल हाईवे पर शनिवार रात एक बार फि र जाम के चलते गाड़ियाें के पहिए थम गए। हाईवे पर जाम लगने का कारण खराब ट्रक रहे। ट्रकों के खराब होने के बाद वाहनों की लंबी-लंबी कतारें लगती चली गईं। पंजपीरी के समीप इन खराब ट्रकों और बढ़ती ट्रैफि क के चलते बाद में मजबूरन बिलासपुर तरफ  की यातायात व्यवस्था को गंभर पुल से रामशहर होते व कीरतपुर की तरफ  से आ रहे वाहनों को ऊना रोड से डायवर्ट करना पड़ा। उसके बाद देर रात स्वारघाट चौक पर एक ट्रक का मुड़ते समय कलपुर्जा टूट गया और जाम बढ़ता चला गया।
PunjabKesari, Traffi Jam Image

जाम के चलते रविवार सुबह तक ट्रक चालक, पर्यटक सहित अन्य सब्जी इत्यादि के वाहन चालक परेशान होते देखे गए और वाहन रेंग-रेंग कर आगे बढ़ते गए। हालांकि हर बार की तरह जाम से पार पाना कोई बड़ी बात नहीं थी लेकिन समस्या का पता होने के बावजूद भी क्रेन की व्यवस्था न होने से बेचारी पुलिस सीटियों से काम चलाती रही। अगर स्वारघाट में क्रेन की व्यवस्था होती तो समय रहते इन खराब ट्रकों को सड़क से किनारे करके जाम पर काबू पाया जा सकता था। बाद में रविवार दोपहर तक कहीं जाकर इस जाम से निजात पाई गई। एसपी बिलासपुर दिवाकर शर्मा ने बताया कि गत रात को ट्रक खराब हो गए थे, जिस कारण बिलासपुर से जाने वाले वाहनों का रूट वाया रामशहर किया गया था।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Vijay

Recommended News

Related News