New Year की पूर्व संध्या पर शिमला में थमे वाहनों के पहिए, पुलिस के छूटे पसीने

Tuesday, Dec 31, 2019 - 11:04 PM (IST)

शिमला (ब्यूरो): न्यू ईयर की पूर्व संध्या पर शहर में जाम की स्थिति विकराल हुई। वैसे तो गाडिय़ां सुबह से ही आराम-आराम से सरकती रहीं लेकिन शाम के समय में जाम कुछ इस तरह से लग गया कि लोगों को दिक्कतें झेलने में मजबूर होना पड़ा। शहर में जाम इस तरह से लगा कि वाहनों की आवाजाही चलना तो दूर की बात, लेकिन लोगों को चलने तक की भी सड़कों पर जगह नहीं रही। एक तरफ पर्यटकों और स्थानीय लोगों में न्यू ईयर को लेकर खासा उत्साह देखने को मिला दूसरी ओर लोगों को जाम में फंसने के कारण परेशानी झेलने पर मजबूर होना पड़ा।

न्यू ईयर के चलते जहां लोगों को जाम से निजात दिलाने के लिए पुलिस विभाग ने शहर में जगह-जगह पर पुलिस की ड्यूटियां तैनात की थीं, वहीं लगते जाम का पुलिस भी कुछ नहीं कर पाई। पूरे दिन भर जाम की स्थित बनी रही। शहर में कार्ट रोड, पुराना बस स्टैंड से बाईपास सहित अन्य जगहों पर जाम लगा रहा। जाम को बहाल करने में पुलिस के भी पसीने छूट गए। कुछ लोग जो रिज व मालरोड पर जश्न मनाते आए थे उन्हें वापस घर जाने के लिए पैदल ही सफर करना पड़ा।

Vijay