बूढ़ी दिवाली पर पारंपरिक वेशभूषा में सैकड़ों डाल रहे रासे, झूम रहा गिरीपार (Video)

punjabkesari.in Tuesday, Dec 11, 2018 - 12:58 PM (IST)

नाहन (सतीश शर्मा): इन दिनों सिरमौर जिला के गिरीपार क्षेत्र में बूढ़ी दिवाली की धूम मची है। समूचे क्षेत्र में पारंपरिक वेशभूषा में ग्रामीणों द्वारा रासे डाले जा रहे हैं। इसी का एक नजारा हम आपका गिरीपार क्षेत्र के द्राबिल से दिखा रहे हैं। दरअसल वर्तमान में नाटियां डालने की परंपरा चल चुकी है। चूंकि बूढ़ी दिवाली हाटी समुदाय के पारंपरिक त्योहारों में से एक है, लिहाजा यहां पुरानी संस्कृति के मुताबिक इन दिनों जगह-जगह रासे डाले जा रहे हैं।
PunjabKesari

पारंपरिक वेशभूषा के साथ ढोल नगाड़ों पर सैकड़ों लोग गांव-गांव में रासों पर झूम रहे हैं। ग्रामीण पारंपरिक ग्रीतों की धुनों पर मस्त है। द्राबिल से सामने आए वीडियो ने भी साफ देखा जा सकता है कि किस तरह से ग्रामीण आज भी अपनी पुरानी परंपरा को जीवित रखते हुए रासों का भरपूर आनंद ले रहे हैं। बता दें कि गिरीपार क्षेत्र में इन दिनों बूढ़ी दिवाली का पर्व चला हुआ है, जोकि यहां एक सप्ताह तक चलता है।
PunjabKesari
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Ekta

Recommended News

Related News