सब्जी मंडी से अचानक लापता हो गया व्यापारी, पुलिस तलाश में जुटी

Wednesday, Oct 28, 2020 - 03:48 PM (IST)

सुंदरनगर (अंसारी): सुंदरनगर के धनोटू स्थित सब्जी मंडी से बीबीएमबी कालोनी का एक व्यापारी लापता हो गया है। व्यापारी के अचानक लापता होने से परिजनों ने किसी अनहोनी आशंका के चलते पुलिस थाना में शिकायत करवा दी है। वहीं बीबीएमबी कालोनी पुलिस हरकत में आ गई और जांच शुरू कर दी है। सुंदरनगर बीबीएमबी कालोनी पुलिस थाना के प्रभारी प्रकाश मिश्रा ने कहा कि बीबीएमबी कालोनी की सब्जी की गाड़ी लोड करने के उपरांत कृषि उपज विपणन की सब्जी मंडी धनोटू से उन्हें भेजकर अचानक व्यापारी साथ लगते सड़क की ओर चला गया।

उसके उपरांत काफी देर तक जब वह वापस नहीं आया तो परिजनों ने उसे तलाश किया। परिजनों की शिकायत पर पुलिस की टीम ने धनोटू में बीबीएमबी नहर के दायरे और बाजार सहित सब जगह तलाश किया। व्यापारी के मोबाइल की लोकेशन बंजार और मणिकर्ण के दायरे की आ रही है, जिसके चलते पुलिस जांच में जुट गई है। उन्होंने कहां के परिजनों से भी मामले की पूछताछ की जा रही है।

Vijay