नए साल में यात्रियों को रेलवे देगा बड़ी सौगात, पुराने बस अड्डे तक चलेगी टॉय ट्रेन

Sunday, Dec 16, 2018 - 10:57 PM (IST)

शिमला: शिमला-कालका रेलवे ट्रैक पर चलने वाली टॉय ट्रेन अब जल्द ही पुराने बस अड्डे के समीप स्थित रेलवे स्टेशन तक चलेगी। नए साल में यात्रियों को यह सौगात मिलने वाली है। हालांकि अभी इसकी तिथि तय नहीं हुई है कि कब से ट्रेन पुराने बस अड्डे के समीप स्थित रेलवे स्टेशन तक चलेगी लेकिन ट्रेन को इस स्टेशन तक चलाने का रास्ता साफ हो गया है। पूर्व में भी यह ट्रेन इस स्टेशन तक चलाई जाती थी लेकिन बाद में यहां तक टे्रन चलाना बंद कर दिया गया था। अब शिमला रेलवे स्टेशन से पुराना बस अड्डा स्टेशन तक रेल मार्ग दुरुस्त कर दिया गया है।

केंद्रीय रेल मंत्री ने जारी किए दिशा-निर्देश

केंद्रीय रेल मंत्री ने पूर्व में किए गए शिमला दौरे के दौरान इस संबंध में दिशा-निर्देश भी जारी किए थे। इसके बाद से रेलवे प्रशासन द्वारा पुराने बस अड्डे तक ट्रेन पहुंचाने के लिए सर्वे किया जा रहा था। इस सर्वे के बाद रेल मार्ग पर कई बार ट्रायल के तौर पर ट्रेन चलाई गई। बीते रोज हुआ ट्रायल भी सफल रहा जिसके बाद अब जल्द ही पुराने बस अड्डे तक टे्रन चलने की उम्मीद जग गई है।

पर्यटकों व स्थानीय लोगों को मिलेगी राहत

अभी तक शिमला स्थित रेलवे स्टेशन तक ही टे्रन चलाई जाती है जिसके चलते पर्यटकों व स्थानीय लोगों को शिमला के विभिन्न स्थानों पर जाने के लिए करीब 1 किलोमीटर तक पैदल चलना पड़ता था लेकिन जैसे ही ट्रेन पुराने बस अड्डे तक पहुंचेगी तो पर्यटकों सहित ट्रेन में सफर करने वाले स्थानीय लोगों को भी राहत मिलेगी।     

Vijay