Breaking News : कोरोना कर्फ्यू के बीच हिमाचल आ सकेंगे पर्यटक, सरकार ने दी सशर्त अनुमति

Thursday, May 06, 2021 - 08:06 PM (IST)

शिमला (अभिषेक): कोरोना कर्फ्यू के बीच पर्यटक हिमाचल प्रदेश आ सकेंगे। प्रदेश सरकार ने पर्यटकों को हिमाचल आने की सशर्त अनुमति दी है। कोविड-19 हाई लोड 7 राज्यों से आने वाले पर्यटकों को कोविड टैस्ट करवाकर आरटी-पीसीआर नैगेटिव रिपोर्ट साथ लानी होगी। यह रिपोर्ट 72 घंटे से अधिक पुरानी नहीं होनी चाहिए। कोविड-19 हाई लोड राज्यों में महाराष्ट्र, उत्तर प्रदेश, दिल्ली, कर्नाटक, गुजरात, राजस्थान व पंजाब शामिल हैं। होटलों में चैक-इन के दौरान होटल का स्टाफ  पर्यटकों की कोविड टैस्ट की नैगेटिव रिपोर्ट की जांच करेंगे। पर्यटकों को कोविड टैस्ट आईसीएमआर द्वारा अधिकृत लैब्स से करवाना होगा। इसके अलावा अन्य शेष राज्यों से आने वाले पर्यटकों को संबंधित ई-पोर्टल पर पंजीकरण करवाना होगा।

हिमाचल प्रदेश में कोरोना कर्फ्यू की घोषणा के बाद वीरवार को पर्यटन विभाग ने स्टैंडर्ड ऑप्रेटिंग प्रोसीजर (एसओपी) जारी की। एसओपी के अनुसार पर्यटकों के अलावा पर्यटन इकाइयों को तय गाइडलाइन्स के अनुपालन करने के निर्देश दिए हैं। हिमाचल आने वाले पर्यटकों को तय नियमों की अनुपालना सख्ती से करनी होगी। एसओपी के अनुसार होटलों में स्वीमिंग पूल, ऑडिटोरियम व हॉल बंद रखने होंगे। तय नियम तत्काल प्रभाव से लागू होंगे। पर्यटन इकाइयों के संचालन के दौरान सुरक्षा व सफाई का विशेष ध्यान रखना होगा।

Content Writer

Vijay