शिमला मेें बर्फबारी का पर्यटकों ने जमकर उठाया लुत्फ, कैमरों में कैद किया नजारा

Saturday, Jan 22, 2022 - 09:53 PM (IST)

शिमला (अभिषेक): पहाड़ों की रानी शिमला मेें एक बार फिर बर्फबारी का दौर शुरू होते ही पर्यटकों के चेहरे खिल गए और काफी संख्या में पर्यटकों ने बर्फबारी के बीच घूमने का भरपूर लुत्फ उठाया। बर्फबारी के बीच पर्यटकों ने खूब मौज-मस्ती की। इस दौरान पर्यटकों ने शिमला के मुख्य पर्यटन स्थलों पर बर्फबारी के बीच दिनभर समय बिताया। यहां पर्यटक बर्फ देखने की चाह में पहुंचे थे और शनिवार को उनका यह सपना पूरा हो गया। कई पर्यटकों ने पहली बार बर्फबारी का नजारा देखा। पर्यटकों ने इस दौरान बर्फबारी के बीच बिताए पलों को अपने कैमरों में कैद किया और बोले आज का दिन वे जीवन भर नहीं भूल पाएंगे। पर्यटकों ने कहा कि शिमला किसी जन्नत से कम नहीं है और बर्फबारी के बीच शिमला की खूबसूरती अद्भुत दिखी।

बर्फबारी की सूचना मिलते ही पड़ोसी राज्यों से शिमला पहुंचे पर्यटक

बता दें कि बीते करीब 2 सप्ताह में कोरोना के कारण पर्यटन कारोबार में कमी दर्ज की गई थी और इससे पर्यटन व्यवसायियों की चिंताएं बढ़ गई थीं लेकिन शनिवार को एक बार फिर पर्यटकों की आमद में वृद्धि हुई। बर्फबारी शुरू होने की सूचना मिलते ही पड़ोसी राज्यों से काफी संख्या में पर्यटकों ने शिमला की ओर रुख किया और शाम होते-होते पर्यटकों की आमद में वृद्धि दर्ज की गई। इससे शहर की कई पार्किंग फुल हो गईं। इससे पर्यटकों को अपनी गाड़ियां पार्क करने के लिए स्थान ढूंढने में परेशानी आई।

बर्फबारी ने पर्यटन व्यवसाय के लिए किया संजीवनी का काम

विंटर सीजन मेें आमतौर पर हर वर्ष काफी संख्या में पर्यटक हिमाचल प्रदेश की ओर रुख करते रहे हैं लेकिन कोविड-19 के कारण बीते वर्ष 2021 में विंटर सीजन प्रभावित हुआ था और इसके बाद अब जनवरी माह में भी पर्यटन उद्योग प्रभावित होने लगा था, लेकिन इस वीकैंड पर काफी संख्या में पर्यटकों ने शिमला की ओर रुख किया है। ऐसे में बर्फबारी ने पर्यटन व्यवसाय के लिए संजीवनी का काम किया है। अच्छी बर्फबारी होने पर यहां पर आगामी दिनों में पर्यटकों की आमद अधिक रहने की उम्मीद पर्यटन व्यवसायियों को है।

हिमाचल की खबरें Twitter पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here
अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here

Content Writer

Vijay