बर्फबारी के दीदार को पर्यटक पहुंचे पराशर और जंजैहली

Saturday, Dec 15, 2018 - 09:59 AM (IST)

मंडी: ऊंचाई वाले इलाकों में 3 दिनों से हो रही बर्फबारी के बाद निचले इलाकों में शुक्रवार को दिनभर धूप खिली रही जबकि बर्फबारी से समूचे जिला में शीत लहर का प्रकोप जारी है, वहीं बर्फ का आनंद लेने के लिए लोगों ने सुबह ही पर्यटक स्थलों का रुख कर लिया है। पराशर और जंजैहली में पर्यटक बर्फ की आस लेकर पहुंच रहे हैं। इसके अलावा बारिश के बाद पेयजल संकट भी दूर हो गया है जबकि कई इलाकों में इस बार पानी के लिए काफी जद्दोजहद लोगों को करनी पड़ी लेकिन अब पानी के स्त्रोत पुन: रिचार्ज हो गए हैं। धुंध से वाहन चालक हो रहे परेशान सुंदरनगर के सलापड़ से लेकर मंडी तक रोजाना पड़ रही धुंध से वाहन चालक परेशान हो रहे हैं। स्कूली बच्चों को ले जाने वाली बसें समय से स्कूल इसी कारण से नहीं पहुंच पा रही है। धुंध के कारण वाहन चलाना कठिन हो रहा है और दुर्घटनाओं के डर से वाहन चालक धीरे-धीरे वाहन चलाने के लिए मजबूर हैं।

kirti