सांगला-छितुकुल सड़क पर भूस्खलन की चपेट में आया पर्यटक वाहन, बाल-बाल बचे सवार

Saturday, Jul 24, 2021 - 06:44 PM (IST)

रिकांगपिओ (रिपन): जिला किन्नौर के सांगला-छितुकुल सड़क मार्ग पर शनिवार दोपहर बाद पहाड़ी से अचानक भूस्खलन होने से एक पर्यटकों का वाहन चपेट में आ गया है। हालांकि इस हादसे में किसी तरह का जानी नुक्सान नहीं हुआ परन्तु वाहन क्षतिग्रस्त हो गया है। पहाड़ी से भारी-भरकम पत्थरों के गिरने से मार्ग पूरी तरह अवरुद्ध हो गया है तथा पहाड़ी से लगातार पत्थरों का गिरना जारी है। जानकारी के अनुसार शनिवार दोपहर बाद सांगला-छितुकुल संपर्क सड़क मार्ग पर बटसेरी के पास पहाड़ी से अचानक भारी मात्रा में भूस्खलन शुरू हो गया, जिससे पहाड़ी से भारी-भरकम पत्थर व मलबा सड़क में आ गिरा।

जिस दौरान यह घटना हुई उस समय चंडीगढ़ से किन्नौर घूमने आए पर्यटकों का एक वाहन भी उस सड़क से गुजर रहा था। इस दौरान मौके पर मौजूद लोग वाहन में सवार पर्यटकों को जोर-जोर से आवाजें लगाने लगे, जिस पर चालक पर्यटकों सहित गाड़ी से बाहर निकल कर सुरक्षित स्थान पर पहुंच गया और वे हादसे का शिकार होने से बाल-बाल बच गए परंतु वाहन मलबे की चपेट में आने से क्षतिग्रस्त हो गया। भूस्खलन की सूचना मिलते ही राजस्व विभाग व पुलिस की टीम मौके पर पहुंच गई थी। वहीं डीसी किन्नौर ने पर्यटकों व  लोगों से इस तरह के मौसम में यात्रा करते समय एहतियात बरतने की अपील की है।

Content Writer

Vijay