पर्यटकों के लिए ‘जन्नत’ बनी मनाली, जून के महीने में भी हो रहे ‘बर्फ के दीदार’

punjabkesari.in Thursday, Jun 17, 2021 - 06:29 PM (IST)

कुल्लू (दिलीप): देश-विदेश में कोविड-19 के कम होते मामलों के बाद अब एक बार फिर पर्यटकों ने मैदानी क्षेत्रों से पहाड़ों का रुख करना आरंभ कर दिया है, जिससे अब एक बार फिर हिमाचल प्रदेश के सभी पर्यटन स्थल पर्यटकों से गुलजार होने लगे हैं। जून के महीने में मैदानी क्षेत्रों में बढ़ती गर्मी से राहत पाने के लिए अब पर्यटक कुल्लू-मनाली के विभिन्न पर्यटन स्थलों में पहुंच रहे हैं और यहां आकर कुछ पल सुकून के बीता रहे हैं। पर्यटकों के लिए इन दिनों मनाली किसी जन्नत से कम नहीं है। यहां पहुंचने पर पर्यटकों को जून के महीने में भी बर्फ के दीदार हो रहे हैं और वह जमकर बर्फ  के बीच मस्ती करते हुए दिखाई दे रहे हैं।

वहीं मनाली प्रशासन ने भी विश्व विख्यात रोहतांग दर्रे को भी पर्यटकों के लिए बहाल कर दिया है, जिसके बाद पर्यटक यहां पर आकर बर्फ  के बीच जमकर मस्ती कर रहे हैं। मनाली घूमने आए पर्यटकों ने कहा कि उन्हें यहां पर आकर काफी अच्छा लग रहा है। उन्होंने कहा कि कोविड के कारण वे अपने घरों से बाहर नहीं निकल पा रहे थे और अब जैसे ही कोविड के मामले कम होने आरंभ हुए हैं तो वे भी मनाली घूमने के लिए आ गए हैं। काफी लंबे समय के बाद वे यहां आकर खुले में सांस ले पा रहे हैं और काफी अच्छा महसूस हो रहा है। पर्यटकों ने कहा कि यहां पर लोगों की भीड़ भी उतनी नहीं है और वे सोशल डिस्टैंसिंग का भी ख्याल रख रहे हैं।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Vijay

Recommended News

Related News