पर्यटन निगम व हिमफैड बेच सकते हैं शराब

punjabkesari.in Tuesday, Mar 28, 2017 - 03:16 PM (IST)

चंबा: 2 बार शराब के ठेकों को लेकर प्रदेश आबकारी एवं कराधान विभाग द्वारा देश की सर्वोच्च अदालत में दायर की गई याचिका की सुनवाई टलने के साथ-साथ 31 मार्च की समाप्ति को लेकर बचे चंद दिनों को देखते हुए विभाग अन्य विकल्पों पर विचार करने में जुट गया है। सोमवार को इस विषय पर चर्चा के दौरान यह सुझाव निकला कि अगर प्रदेश के ठेकेदारों ने नई आबकारी नीति के तहत खुद को इस काम से दूर रखने का निर्णय लिया तो फिर प्रदेश में शराब के धंधे को हिमाचल प्रदेश पर्यटन निगम, हिमफैड व एच.पी.बी.एल. के माध्यम से अंजाम दिया जा सकता है।


यह मामला अब किसी चुनौती से कम नहीं
इसके अलावा विभाग इस विकल्प को भी अपने लिए पूरी तरह से सुरक्षित मान रहा है कि क्यों न हिमाचल में शराब का धंधा करने के लिए बाहरी राज्यों के ठेकेदारों को आमंत्रित किया जाए। क्योंकि एक तरफ जहां शराब के ठेकेदार मौजूद नई आबकारी नीति पर इस कार्य को करने में रुचि नहीं दिखा रहे हैं तो वहीं सरकार अपनी आय के इस मुख्य स्रोत में किसी भी प्रकार का बदलाव करने के मूड में नहीं है। इन सब परिस्थितियों के बीच अब विभाग राज्य के शराब के ठेकों की नीलामी प्रक्रिया को अंजाम देने के लिए अंतिम मौके के तौर पर 29 मार्च को निविदा प्रक्रिया को आयोजित करने जा रहा है। साथ ही प्रदेश आबकारी विभाग के लिए यह मामला अब किसी चुनौती से कम नहीं है। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News