पर्यटन को बढ़ावा देगा मनाली ट्रैवल मार्ट

punjabkesari.in Friday, Nov 04, 2016 - 11:40 AM (IST)

मनाली : पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए ही होटल एसोसिएशन मनाली ट्रैवल मार्ट का आयोजन करने जा रही है। कुछ एक लोगों को लाभ पहुंचाने के लिए नहीं बल्कि सभी पर्यटन व्यवसायियों को फायदा पहुंचाने के मकसद से होटलियर्ज एसोसिएशन के बैनर तले ही मनाली ट्रैवल मार्ट का आयोजन किया जा रहा है। होटलियर्स एसोसिएशन के अध्यक्ष गजेंद्र ठाकुर ने मनाली प्रैस वार्ता में कहा कि मनाली ट्रैवल मार्ट को लेकर एसोसिएशन के सदस्यों में कोई मतभेद नहीं हैं।

कुछ एक सदस्य इस आयोजन को मनाली ट्रैवल मार्ट के बजाय कनक्लेब का नाम देने की बात कर रहे थे लेकिन सभी सदस्यों ने इस आयोजन का नाम मनाली ट्रैवल मार्ट रखा। होटल एसोसिएशन मनाली पहली बार प्रदेश के अंदर पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए प्रयास कर रही है। अध्यक्ष ने कहा कि इस मनाली ट्रैवल मार्ट को सफल बनाने के लिए ही उप समिति का गठन किया गया। ठाकुर ने कहा कि उप समिति के सभी सदस्य मिलकर आयोजन को लेकर मेहनत कर रहे हैं। ठाकुर ने कहा कि पर्यटन नगरी मनाली विश्वविख्यात है और इसे देश का नम्बर वन हिल स्टेशन बनाने के लिए एसोसिएशन यथासंभव प्रयास कर रही है।

उन्होंने कहा कि इस आयोजन का सभी छोटे-बड़े होटलों सहित होम स्टे और बी.एम.बी. संचालकों को लाभ होगा। उन्होंने कहा कि मनाली आने वाले टै्रवल एजैंटों में उत्तरी भारत से 20 प्रतिशत जबकि 80 प्रतिशत शेष भारत से रहेंगे। इस अवसर पर एसोसिएशन के चेयरमैन डोले राज ठाकुर, उपाध्यक्ष ओम प्रकाश ठाकुर, वाइस चेयरमैन रघुनाथ सूद, महासचिव मुकेश ठाकुर, पब्लिक रिलेशन चेयरमैन अजय अवरोल, वित्त चेयरमैन वरुण मल्होत्रा, टूरिज्म प्रमोशन चेयरमैन रोशन ठाकुर, सलाहकार चंद्रसेन ठाकुर, कन्याल कन्वीनर, बुद्धि प्रकाश ठाकुर, जया ठाकुर, विमला ठाकुर, वोल्वो एसोसिएशन अध्यक्ष लाजवंती शर्मा, महासचिव आनंत ठाकुर आदि उपस्थित रहे।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News