चम्बा में सेब से महंगा टमाटर, 120 रुपए प्रति किलो पहुंचे दाम

punjabkesari.in Tuesday, Oct 08, 2024 - 12:36 PM (IST)

हिमाचल डेस्क (रणवीर): जिला चम्बा में टमाटर के दामों में एकाएक उछाल आ गया है। 60 रुपए प्रति किलो की दर से बिकने वाला टमाटर अब 110 से 120 रुपए प्रति किलो पर पहुंच गया है। चम्बा बाजार में टमाटर का भाव 100 से 110 रुपए प्रति किलो रहा, जबकि शहर के आसपास के क्षेत्र में टमाटर 120 रुपए तक प्रतिकिलो बिका। आने वाले दिनों में टमाटर की कीमतें और बढ़ सकती हैं। मांग और आपूर्ति में सामंजस्य नहीं रहने के कारण कीमतों में इस तरह का उछाल आ गया है।

चम्बा शहर की बात की जाए तो यहां सेब अलग-अलग वैरायटी में बेचा जा रहा है, जिसमें 80 से 110 रुपए तक प्रतिकिलो के हिसाब से बेचा जा रहा है जबकि सोमवार को टमाटर के भाव ने सेब को पछाड़ दिया है। इसके अलावा अन्य सब्जियां भी महंगी हुई हैं। एक सप्ताह पहले जहां सब्जियों के दाम लगभग सामान्य थे। लोग 100 रुपए की सब्जी खरीद कर ले जाते थे, लेकिन आज स्थिति यह है कि जहां 100 रुपए की सब्जी खरीदते थे, वहीं सब्जी आज दोगुने 200 रुपए में खरीदनी पड़ रही है।

कृषि उपज मंडी बालू में टमाटर के दाम रविवार को 62 से 64 रुपए प्रतिकिलो थे तो सोमवार को 85 रुपए प्रतिकिलो थोक रेट के हिसाब से बिके, लेकिन मंडी से बाहर निकलते ही टमाटर के भाव दोगुने हो रहे हैं। गृहिणियों में मोनिका, बीना व पूजा ने बताया कि टमाटर हो या धनिया 1 अंक को पार कर सैंकड़ा में मिल रहा है।

सब्जी की महंगाई ने उनका रसोई का बजट गड़बड़ा दिया है। पहले जहां थैला में सब्जी आती थी अब छोटे से बैग में सब्जी आ रही है। चम्बा में धनिया 200 रुपए किलो, टमाटर 110 से 120 रुपए प्रति किलो, लहसुन 180 रुपए किलो, भिंडी 60 रुपए किलो, लौकी 40 रुपए किलो, फूलगोभी 70 रुपए किलो, खीरा 80 रुपए किलो तथा बैंगन 40 रुपए किलो के हिसाब से बेचे जा रहे हैं।

हिमाचल प्रदेश की खबरें पढ़ने के लिए हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें Click Here


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Jyoti M

Related News