ऊना के कोरोना संक्रमित मरीज की टीएमसी में मौत, जिला में आए 12 नए मामले

punjabkesari.in Monday, Jan 11, 2021 - 06:53 PM (IST)

धर्मशाला (तनुज): डा. राजेंद्र प्रसाद मेडिकल कालेज एवं अस्पताल टांडा में सोमवार को जिला ऊना से संबंधित कोरोना संक्रमित मरीज की मौत हो गई। जिला ऊना के लोअर कोटला कलां से संबंधित 86 वर्षीय बुजुर्ग को 8 जनवरी को डीसीएचसी हरोली से टांडा मेडिकल कालेज रेफर किया गया था। मरीज हाइपरटेंशन, डाईबिटीज सहित अन्य बीमारियों से ग्रस्त थे, जिनकी सोमवार सुबह मौत हो गई। वहीं जिला कांगड़ा में एसपी ऑफिस धर्मशाला के कर्मचारी सहित 12 नए मामले कोरोना संक्रमित मरीजों के सामने आए हैं तथा 55 मरीज स्वस्थ भी हुए हैं। मुख्य चिकित्सा अधिकारी कांगड़ा डा. गुरदर्शन गुप्ता ने बताया कि सोमवार को जिला में बनूरी पालमपुर की 20 वर्षीय युवती, इंश्योरेंस कंपनी की 25 वर्षीय युवती, बौदा भवारना के 50 वर्षीय व्यक्ति, डरोह भवारना के 32 वर्षीय व्यक्ति, धर्मपुर मंडी के 60 वर्षीय व्यक्ति, राख पालमपुर के 70 वर्षीय व्यक्ति, ढुगियारी गगल की 78 वर्षीय महिला, 58 वर्षीय व्यक्ति व 28 वर्षीय युवक कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं। इसके अलावा एस.पी. ऑफिस धर्मशाला के 50 वर्षीय व्यक्ति, गंगथ की 57 वर्षीय महिला और डिफ्फरपट बिंद्रावन पालमपुर के 23 वर्षीय युवक कोरोना संक्रमित पाए गए हैं।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Jinesh Kumar

Recommended News

Related News