गड्ढों में फंस गया टिप्पर, रात भर चौक पर रहा खड़ा
punjabkesari.in Tuesday, Sep 21, 2021 - 04:23 PM (IST)

बनीखेत (दर्शन): बनीखेत बसस्टैंड के चौक पर एक टिप्पर सड़क पर पड़े गड्ढे में फंस गया। इससे टिप्पर को काफी नुक्सान हुआ है। सोमवार रात को एक टिप्पर एच.पी.67-0642 सामान लेकर पठानकोट से चम्बा की तरफ जा रहा था। जब यह बनीखेत बस अड्डे के निकट पहुंचा तो सड़क पर गड्ढे होने के कारण टायर गड्ढे में चला गया और उसकी मुख्य छावट टूट जाने से पूरी रात चौक पर खड़ा रहा।
स्थानीय लोगों संजय चौहान, राजेश शर्मा, अदित्य शर्मा, राकेश, मान सिंह, शामु, मदन लाल शर्मा, विक्की, माईकल आदि ने एन.एच. प्राधिकरण से मांग की है सड़क पर पड़े गड्ढों को शीघ्र भरा जाए, ताकि बड़ा हादसा होने से टल सके।