स्कूल के गेट से टकराया टिप्पर, बड़ा हादसा टला

punjabkesari.in Saturday, Sep 26, 2020 - 07:55 PM (IST)

भराड़ी (राकेश): बिलासपुर जिला के अंतर्गत आने वाली मुख्यमंत्री आदर्श राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला भराड़ी में इन दिनों पुरानी बिल्डिंग को गिराने का काम चला हुआ है। शनिवार को बिल्डिंग का सामान ले जा रहा एक टिप्पर स्कूल के गेट के साथ टकरा गया, जिसके चलते स्कूल गेट टिप्पर के ऊपर गिर गया। हादसे के दौरान स्कूल प्रशासन व स्कूल प्रबंधन समिति के सदस्य भी मौके पर मौजूद थे लेकिन गनीमत रही कि इस दौरान कोई भी व्यक्ति गेट की चपेट नहीं आया और एक बड़ा हादसा होने से टल गया।

स्कूल प्रबंधन समिति के अध्यक्ष नंदलाल जसवाल ने बताया कि यह हादसा सुबह करीब 11 बजे हुआ।  विद्यालय के प्रधानाचार्य कुलदीप सिंह डोगरा ने बताया कि टिप्पर की टक्कर से गेट पूरी तरह से टूट चुका है। स्कूल प्रबंधन समिति और स्कूल प्रशासन ने ठेकेदार से बात कर ली है तथा गेट को 2-3 दिन में तैयार कर दिया जाएगा।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Vijay

Related News