टिकट न देने पर 8 निजी बसों के परिवहन विभाग ने काटे चालान, कंडक्टरों को दी यह चेतावनी

Thursday, Sep 26, 2019 - 12:39 PM (IST)

शिमला (राजेश): राजधानी शिमला में दौड़ रही प्राइवेट बसों में टिकट न देने वाले कंडक्टरों पर परिवहन विभाग ने शिकंजा कसा है। टिकट न देने पर आर.टी.ओ. शिमला ने बुधवार को शहर में 39 बसों का निरीक्षण कर 8 बसों के चालान काटे हैं। यही नहीं कंडक्टरों को चेतावनी जारी की है कि यदि बस में सवार यात्रियों को टिकट नहीं दिया तो अगली बार डबल चालान होगा। 

प्राइवेट बसों में टिकट न देने पर अब बस ऑप्रेटरों या चालक व परिचालक का मौके पर 2 हजार रुपए जुर्माना होगा। यही नहीं, बस में दूसरी बार निरीक्षण करने पर भी यात्रियों के पास टिकट नहीं मिलता है और कंडक्टरों द्वारा टिकट न देने की शिकायत मिलती है तो यह जुर्माना डबल से भी अधिक हो जाएगा। यानी यह जुर्माना 5 हजार रुपए वसूला जाएगा। वहीं इसके बाद भी कंडक्टर टिकट नहीं देता है तो बस का परमिट भी कैंसिल हो सकता है। परिवहन विभाग का यह निरीक्षण आगामी दिनों तक जारी रहेगा और बसों की रोजाना चैकिंग भी होगी।

 

Ekta