यहां खड्ड में मिला धर्मशाला के तिब्बती युवक का गला-सड़ा शव

Tuesday, Apr 30, 2019 - 07:47 PM (IST)

चौंतड़ा: मंडी जिला के अंतर्गत आती बजगर खड्ड में मंगलवार को धर्मशाला के तिब्बती युवक का शव गला-सड़ा मिला है। खड्ड में  शव पड़े होने की सूचना कुछ लोगों ने भडयाड़ा पंचायत के उपप्रधान अनिल ठाकुर को दी, जिस पर उपप्रधान ने चौंतड़ा चौकी व थाना जोगिंद्रनगर को सूचित किया। पुलिस थाना जोगिंद्रनगर के एच.एच.ओ. संदीप शर्मा ने बताया कि शव से कुछ धनराशि व एक आधार कार्ड बरामद हुआ है, जिसके आधार पर इसकी पहचान यशी तेंजिन पुत्र छेडूप निवासी चकबन भागसूनाथ मैक्लोडगंज (धर्मशाला) के रूप में हुई है।

प्राचीन कलाकृतियों की पेंटिंग का कार्य करता था युवक

उन्होंने बताया कि आधार कार्ड के आधार पर पुलिस ने चौंतड़ा व तिब्बतियन डिवीजन धर्मशाला से संपर्क किया तो तिब्बतियन सैटलमैंट ऑफिस धर्मशाला से जानकारी मिली की उक्ततिब्बती युवक प्राचीन कलाकृतियों की पेंटिंग का कार्य करता था तथा धर्मशाला में अपने दोस्तों को कुछ सप्ताह पूर्व यह कह कर निकला था कि वह बीड़ (कांगड़ा) में जा रहा है, जिस पर उसकी किसी ने भी कोई खोजबीन नहीं की थी। एस.एच.ओ. संदीप शर्मा ने बताया कि पुलिस ने शव को कब्जे में ले लिया है और तिब्बतियन सैटलमैंट ऑफिस चौंतड़ा के माध्यम से परिजनों को शव पोस्टमार्टम करवाने के बाद सौंप दिया जाएगा।

Vijay