तिब्बती धर्मगुरु दलाईलामा को भारत रत्न को फिर उठी आवाज

punjabkesari.in Thursday, Mar 25, 2021 - 10:46 AM (IST)

धर्मशाला (ब्यूरो) : तिब्बती धर्मगुरु दलाईलामा को भारत रत्न दिलाने के लिए एक बार फिर से आवाज उठने लगी है। स्पेशल फ्रंटियर फोर्स (एस.एफ.एफ.) के रिटायर जवान छेरिंग यशी नेे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को पत्र लिखकर धर्मगुरु दलाई लामा को भारत रत्न देने की मांग की है। दलाई लामा को भारत रत्न दिलाने के लिए छेरिंग यशी मंगलवार को बाइक पर पूरे देश के भ्रमण को निकले। इस दौरान वे लद्दाख अरुणाचल प्रदेश गुजरात सहित भारत के हर कोने में जाकर दलाईलामा को भारत रत्न दिलाने के लिए तिब्बती बौद्ध मठों, तिब्बतियन सेटलमेंट, तिब्बती गैर सरकारी संगठनों के पास जाकर हस्ताक्षर अभियान चलाएंगे। छेरिंग यशी ने कहा कि तिब्बती धर्मगुरु दलाईलामा खुद को भारत का पुत्र कहते हैं, उन्होंने अपना पूरा जीवन दुनिया में शांति कायम करने के लिए लगा दिया। उन्होंने कहा कि वह पूरे भारत का भ्रमण कर दलाईलामा को भारत रत्न देने के लिए हस्ताक्षर करवाएंगे और लोगों चीन के सामान का बहिष्कार करने के लिए जागरूक करेंगे। यह अभियान 2 महीने तक चलेगा और इस दौरान पूरे देश में लोगों को दलाईलामा को भारत रत्न दिलाने के लिए जागरूक किया जाएगा।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

prashant sharma

Recommended News

Related News