चम्बा में प्रधानमंत्री के स्वच्छता अभियान को ठेंगा, नालियां ब्लॉक होने से जनता परेशान

Sunday, Oct 07, 2018 - 06:54 PM (IST)

चम्बा: भारत के प्रधानमंत्री स्वच्छता अभियान को लेकर हमेशा से ही आगे रहते हैं और स्वच्छता अभियान के लिए प्रधानमंत्री द्वारा कई अभियान चलाए गए हैं। अभी 2 अक्तूबर को गांधी जयंती के ऊपर पूरे भारत में स्वच्छता अभियान मनाया गया, जिसमें कई जगहों पर साफ-सफाई देखने को मिली परंतु अगर हम चम्बा जिला में स्वच्छ भारत मिशन की बात करें तो यहां इस मिशन की सरेआम धज्जियां उड़ाईं जा रहीं हैं।

दरअसल चम्बा पंडित जवाहरलाल नेहरू मैडीकल कॉलेज के गेट पर नगर परिषद की बनाई हुई नालियों में कचरा इतना ज्यादा इकट्ठा हो गया है कि नालियां बंद हो गई हंै और अस्पताल के मुख्य गेट के पास काफी गंदगी है, जिससे सभी लोग परेशान हो चुके हैं। अरगर चम्बा जिला के मुख्य बाजार का यह हाल है तो चम्बा जिला के गांवों की क्या बात करेंगे। लोग गंदगी से परेशान होकर प्रशासन से मांग कर रहे हैं कि जल्द से जल्द नालियों को साफ किया जाए।

क्या कहते हैं सिक्योरिटी इंचार्ज
वहीं दूसरी ओर अस्पताल में तैनात सिक्योरिटी के इंचार्ज का कहना है कि यहां पर सुबह से गंदगी पड़ी हुई है, जिसके चलते नाली ब्लॉक हो गई है। नाली के ब्लॉक होने से यहां काफी बदबू हो रही है और हमारे सिक्योरिटी गार्ड को भी ड्यूटी करने में काफी परेशानी हो रही है। इसलिए हम प्रशासन से मांग करते हैं कि जल्द से जल्द इस नाली को साफ किया जाए ताकि यहां पर जो बदबू आ रही है उसे खत्म कर दिया जाए।

क्या कहते हैं नगर परिषद के सुपरवाइजर
वहीं दूसरी ओर नगर परिषद के सुपरवाइजर का कहना है कि चम्बा मुख्य अस्पताल के साथ भी नाली गंदगी से भर चुकी है और पक्का टाला पुलिस थाना के पास भी नाली भर चुकी है जिसके लिए हमारे कर्मचारी लगे हुए हैं जब भी यहां से फ्री होंगे तो अस्पताल के साथ लगते नाली को साफ किया जाएगा।

Vijay

Related News

Mandi: नाले में मिला वृद्धा का शव, दिमागी तौर पर रहती थी परेशान

Solan: अनदेखी से धर्मपुर कालेज का मैदान नाले में तब्दील, छात्र और शिक्षक परेशान

Bilaspur: बरड़ी स्कूल के पास नाले में बहे छात्र शुभम का श़#व बरामद

Kullu: सीवरेज चैंबर ओवरफ्लो, निकास नालियों से ब्यास में जा रही गंदगी

Mandi: नाले का बढ़ा जलस्तर, टैक्सी आई चपेट में, जयराम का काफिला भी फंसा

Chamba: बड़ा भंगाल से रैस्क्यू किए गए बुजुर्ग को चम्बा से टांडा किया रैफर

Chamba: मणिमहेश डलझील के लिए चम्बा से रवाना हुई चरपट नाथ छड़ी

Himachal: कुछ स्थानों पर भारी बारिश का येलो अलर्ट जारी, नाले के बीच फंसे तीन बच्चें, भूस्खलन से 75 सड़कें बाधित

Kullu: 40 दिनों से नाले का मटमैला पानी पी रहे 600 ग्रामीण, डीसी को सुनाया दुखड़ा

Himachal: हड़सर नाला में डीसी किन्नौर के पिता का क्षत-विक्षत शव बरामद, मणिमहेश यात्रा के दौरान हुए थे लापता