अब इन तीन मेडिकल कॉलेज और दो क्षेत्रीय अस्पताल में भी होंगे कोरोना टेस्ट

Tuesday, May 19, 2020 - 12:52 PM (IST)

शिमला : देश में कोरोना के मामले बढ़ते जा रहे हैं। अब तक कुछ स्थानों पर ही कोरोना टेस्ट हो पा रहे हैं। इसी को देखते हुए केंद्र सरकार ने कोरोना टेस्ट करने के स्थान बढ़ाने का फैसला लिया है। इसी क्रम में केंद्र सरकार ने हिमाचल के तीन मेडिकल कॉलेजों और दो क्षेत्रीय अस्पतालों में कोरोना टेस्ट करने को मंजूरी दे दी है। केंद्र की ओर से कोविड-19 की जांच के लिए पांच ट्रू नट मशीनें पहुंच गई हैं। इन्हें मेडिकल कॉलेज चंबा, मेडिकल कॉलेज हमीरपुर, मेडिकल कॉलेज नाहन और क्षेत्रीय अस्पताल ऊना और मंडी में स्थापित किया जा रहा है। अतिरिक्त मुख्य सचिव स्वास्थ्य आरडी धीमान ने कहा कि इससे कोविड-19 की जांच प्रक्रिया में अब और तेजी आएगी। हिमाचल में अभी पांच स्थानों ने कोरोना सैंपल की जांच हो रही है। उन्होंने कहा कि भारत सरकारी की ओर से जारी एडवाइजरी के अनुसार अब कोविड-19 पॉजिटिव पाए गए लोगों के 10 दिन बाद पुनः जांच के लिए सैंपल लिए जाएंगे। यदि वे पिछले तीन दिन से लक्षण रहित हैं और रिपोर्ट निगेटिव पाई जाती है तो उन्हें डिस्चार्ज कर दिया जाएगा। अगर पॉजिटिव पाए जाते हैं तो उनके और पांच दिन बाद पुनः जांच के लिए सैंपल लिए जाएंगे।
 

Edited By

prashant sharma