चुनावों को लेकर शिमला पहुंची छत्तीसगढ़ आर्म्ड पुलिस ITBP सहित तीन टुकड़ियां (Video)

Thursday, May 16, 2019 - 11:02 AM (IST)

शिमला (योगराज): 19 मई को होने वाले हिमाचल प्रदेश में सातवें चरण के लोकसभा चुनाव को लेकर सुरक्षा टुकड़ियां शिमला पहुंच गई हैं। बुधवार को आईटीबीपी के जवान शिमला में गश्त करते दिखे। लोकसभा चुनाव को लेकर जवानों को विभिन्न जगह तैनात किया गया है।


सुरक्षा को लेकर बाहरी राज्यों से आई टुकड़ियों के बारे में डीएसपी प्रमोद शुक्ला ने कहा कि शिमला में आईटीबीपी, छत्तीसगर्ड आर्म्ड पुलिस सहित तीन टुकड़ियां पहुंच चुकी है। जिनमे से कुछ जवानों को स्ट्रांग रूम में तैनात किया जा रहा है जबकि कुछ जवानों को मतदान केंद्रों और कुछ जवानों की तैनाती थानों के अंतर्गत की गई है। वह स्थानीय पुलिस के साथ रहकर सुरक्षा का कार्य करेगी इसके अतिरिक्त हरियाणा से गृहरक्षा के 317 जवान भी लोकसभा डयूटी के लिए शिमला पहुंचे है।

Ekta