कुल्लू में यहां पहाड़ी दरकने से 150 घरों पर लटक रही खतरे की तलवार

punjabkesari.in Monday, Feb 25, 2019 - 10:24 AM (IST)

बंजार : जिला कुल्लू के बंजार उपमंडल की ग्राम पंचायत चकुरठा में टीपरीबीड़ पहाड़ी के दरकने से फगवाणा गांव को खतरा पैदा हो गया है। पिछले दिनों हुई मूसलाधार बारिश और बर्फबारी से पहाड़ियों में पानी के रिसाव से ऐसे हालात बन रहे हैं। टीपरीबीड़ की पहाड़ी में गांव के ठीक पीछे दरार पड़ गई है। इससे गांव में रह रहे 150 से अधिक परिवारों व उनके घरों को खतरा पैदा हो गया है। ग्रामीणों ने बताया कि टीपरीबीड़ पहाड़ी में दरारें आ गई हैं और पहाड़ी खिसकना शुरू हो गई है। यदि पहाड़ी गिर गई तो पूरा गांव इसकी चपेट में आ जाएगा और भारी तबाही मचेगी। गौरतलब है कि गांव के ऊपर टीपरीबीड़ नामक पहाड़ी है और पहाड़ी पर लोगों की जमीनें व कृषि योग्य भूमि भी है।

पिछले कुछ वर्षों से पहाड़ी में दरारें आ गई हैं, जोकि अब गहरी होती जा रही हैं। पहाड़ी के नीचे पूरा गांव बसा हुआ है और 150 से अधिक मकान हैं। फगवाणा गांव के इंद्र सिंह गुर, महेश शर्मा, देवराज विष्ट, दिवान विष्ट, युगल किशोर, रोशन ठाकुर, हुकमी राम भंडारी, प्रेम सिंह, हीरा लाल व राम सिंह आदि ने बताया कि पहाड़ी खिसकी तो सिर्फ फगवाणा गांव ही नहीं बल्कि इससे नीचे बसे अन्य गांव ओड़ी धार व नाउली आदि को भी भारी नुक्सान हो सकता है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

kirti

Recommended News

Related News