हजारों हरे पेड़ों पर चली वन माफिया की कुल्हाड़ी, शिकायत के बाद भी अधिकारी नहीं ले रहे सुध (Video)

Saturday, Mar 17, 2018 - 06:03 PM (IST)

सिरमौर(सतीश):सिरमौर जिला के दुर्गम क्षेत्र रोनहाट के बोराड़ जंगल में हरे पेड़ों के अवैध कटान का मामला सामने आया है। शिकायतकर्ता का अारोप है कि वन माफिया की वनकर्मियो से मिलीभगत के चलते हजारों हरे पेड़ों पर कुल्हाड़ी चलाई गई है। मगर वन विभाग द्वारा कोई भी मामला दर्ज नहीं किया गया है, बीट गार्ड और चोकीदार कार्यवाही करने की जगह उल्टा शिकायतकर्ता से मारपीट कर मामले को रफा-दफा करने का दबाव बनाया जा रहा। 


सरकार के सभी दावों पर जोरदार तमाचा 
उन्हें मार पीट के साथ-साथ जान से मारने तक की धमकी दी जा रही है। हालांकि अवैध कटान के मामले की शिकायत रेंज ऑफिसर और डीएफ़ओ के साथ-साथ जिला सिरमौर के उपायुक्त को भी की गई है। सूबे की भाजपा सरकार चुनाव में माफ़िया हटाओ के नारे के साथ सत्ता पर काबिज हुई थी, मगर वन माफियाओं पर कितनी नकेल कसी गई है ये तस्वीरें खुद ब्यान कर रही है, बावजूद शिकायत के अधिकारियों द्वारा कोई कार्यवाही ना करना हिमाचल सरकार के उन सभी दावों पर भी जोरदार तमाचा है जो दावे वन मंत्री ओर मुख्यमंत्री अक्सर बड़े-बड़े मंचो से किया करते है।   

Punjab Kesari