...तो इस बार कांग्रेस का कोई नया चेहरा होगा मैदान में

Wednesday, Feb 13, 2019 - 04:54 PM (IST)

मंडी (नीरज): इस बार मंडी संसदीय क्षेत्र से कांग्रेस किसी नए चेहरे को चुनावी रण में उतार सकती है। सूत्रों की मानें तो कांग्रेस नए चेहरे पर दांव लगाने की पक्षधर है। वहीं नए चेहरों के पीछे एक कारण और भी बताया जा रहा है और वह कारण है पुराने चेहरों द्वारा टिकट को लेकर कोई आवेदन न करना। ऐसा बताया जा रहा है कि कांग्रेस हाईकमांड सिर्फ उन्हीं नामों पर विचार कर रही है जिन्होंने टिकट के लिए पार्टी के पास आवेदन किया है। जिन्होंने आवेदन नहीं किया उनके नामों की अभी तक कोई चर्चा नहीं है। मंडी जिला में टिकट को लेकर जब कांग्रेस की महत्वपूर्ण बैठक हुई थी तो उस वक्त उस बैठक में चार प्रमुख नामों पर चर्चा हुई थी। इसमें वीरभद्र सिंह, कौल सिंह ठाकुर, दीपक शर्मा और बुद्धि सिंह ठाकुर के नाम शामिल थे। 

ऐसे में दो प्रमुख चेहरों ने आवेदन नहीं किया है जिस कारण बाकी बचे दो चेहरों को टिकट की आस जग रही है। हालांकि इसके अलावा विद्या नेगी, आदित्य विक्रम, केशव नायक, केवल कुमार और ललित चौधरी भी टिकट की दौड़ में बराबर बने हुए हैं। इन्होंने भी पार्टी के पास अपना आवेदन दिया है और टिकट को लेकर अपनी गोटियां फिट करने में लगे हुए हैं। हालांकि अभी यह पार्टी ने ही तय करना है कि किसे वह अपना प्रत्याशी बनाकर मैदान में उतारेगी, लेकिन जब तक टिकटों का आबंटन नहीं होता है तब तक सभी अपनी-अपनी गोटियां फिट करने में लगे हुए हैं। अंत समय तक पार्टी हाईकमांड आवेदनों पर ही चर्चा करेगी या यहां से बाहर निकलकर कुछ और करने की सोचेगी, इसका पता भविष्य में ही चल पाएगा।

Ekta