इस बार टूट सकता है 2017 के विधानसभा चुनाव के मतदान का रिकॉर्ड

Tuesday, May 21, 2019 - 11:24 AM (IST)

शिमला (देवेंद्र हेटा): हिमाचल में सर्विस वोटर के मतों की गणना के बाद मतदान का आंकड़ा 75 फीसदी तक पहुंच सकता है। सूबे में इस बार 68,028 सर्विस वोटरों को इलैक्ट्रॉनिकली बैलेट पेपर ट्रांसफर किए गए हैं। देवभूमि के मतदाता पहले ही भारी मतदान करकेनई इबारत लिख चुके हैं लेकिन सर्विस वोटर एड होने के बाद साल 2017 के विधानसभा चुनाव में मतदान का (75.61 फीसदी) रिकॉर्ड ध्वस्त होने की भी आस बंध गई है। प्रदेशभर के मतदान केंद्रों से मिल रही ताजा जानकारी के बाद मतदान प्रतिशत बढ़ता जा रहा है। सर्विस वोटर को छोड़ दे तो प्रदेश में पंजीकृत 5262126 मतदाताओं में से 3801793 मतदाताओं ने मतदान किया। 

प्रदेश में रविवार देर शाम तक 71.45 फीसदी मतदान था। सोमवार को यह बढ़कर 72.25 फीसदी हो गया है। इसमें अभी और इजाफा होने का अनुमान है। हमीरपुर संसदीय क्षेत्र में सबसे ज्यादा 24,245 सर्विस वोटर, कांगड़ा 21,836, मंडी में 13,474 तथा शिमला संसदीय क्षेत्र में 8,473 सर्विस वोटर हैं। प्रदेश में सबसे ज्यादा 73.39 फीसदी मतदान मंडी संसदीय हलके में हुआ है। हमीरपुर संसदीय हलके में 72.65 फीसदी, शिमला संसदीय क्षेत्र में 72.63 फीसदी और कांगड़ा संसदीय हलके में 70.50 फीसदी मतदान दर्ज किया गया है। मंडी के सराज विधानसभा क्षेत्र में सबसे ज्यादा 81.53 फीसदी मतदान तो कांगड़ा के जयसिंहपुर विधानसभा हलके में सबसे कम 63.70 फीसदी मतदान दर्ज किया गया है।

68 विधानसभा क्षेत्रों में कितना हुआ मतदान

कांगड़ा संसदीय क्षेत्र के चुराह विधानसभा हलके में 72.57, चम्बा 70.72, डल्हौजी 69.07, भटियात 66.60, नूरपुर 72.93, इंदौरा 72.68, फतेहपुर 71.05, ज्वाली 71.52, ज्वालामुखी 71.14, जयसिंहपुर 63.70, सुलह 70.26, नगरोटा 73.50, शाहपुर 71.97, धर्मशाला 71.23, पालमपुर 69.17 व बैजनाथ में 64.62 फीसदी मतदान हुआ है। मंडी संसदीय क्षेत्र के भरमौर में 64.53, लाहौल-स्पीति 62.97, मनाली 76.41, बंजार 76.77, आनी 75.50, करसोग 74.45, सुंदरनगर 72.89, नाचन 77.15, सराज 81.53, द्रंग 74.46, जोगिंद्रनगर 67.04, मंडी 77.32, बल्ह 77.81, सरकाघाट 67.13, रामपुर 69.95 व किन्नौर में 71.55 फीसदी मतदान हुआ है। हमीरपुर संसदीय क्षेत्र के देहरा में 68.07, जसवां-परागपुर 69.69, धर्मपुर 62.74, भोरंज 69.58, सुजानपुर 74.12, बड़सर 71.27, नादौन 72.18, चिंतपूर्णी 74.70, गगरेट 77.44, हरोली 76.23, ऊना 77.58, कुटलैहड़ 75.80, झंडूता 72.08, घुमारवीं 72.21, बिलासपुर 72.30 व श्रीनयनादेवी में 79.81 फीसदी तथा शिमला संसदीय क्षेत्र के अर्की में 73.75, नालागढ़ 79.71, दून 80, सोलन 70.39, कसौली 76.55, पच्छाद 76.10, नाहन 79.17, श्रीरेणुका जी 69, पौंटा साहिब 77.36, शिलाई 69.69, चौपाल 67.07, ठियोग 69.66, कसुम्पटी 66.42, शिमला 64.01, शिमला ग्रामीण 67.73, जुब्बल-कोटखाई 71.61 व रोहड़ू विधानसभा क्षेत्र में 72.47 फीसदी मतदान दर्ज किया गया है।

Ekta