करोड़ों रुपए खर्च करने के बाद भी रामपुर का यह होस्टल और इंडोर स्टेडियम बना नशेड़ियों का अड्डा(Video)

Monday, Sep 16, 2019 - 01:59 PM (IST)

रामपुर बुशहर (बिशेषर नेगी): शिमला जिला के रामपुर उपमंडल मुख्यालय के समीप दत्त नगर में निर्माणाधीन स्पोर्ट्स होस्टल और इंडोर स्टेडियम नशेड़ियों का अड्डा बना है।


खिलाड़ियों ने इस परिसर का तुरन्त निर्माण पूर्ण कर खेल गतिविधियों के लिए प्रयुक्त करने की मांग उठाई। अब तक 6 करोड़ रुपए सरकार द्वारा खर्च किए जा चुके हैं। आखिरी चरण के कार्य बंद होने से यहां असमाजिक तत्वों का शरण स्थली बना है। इससे स्थानीय युवा और खिलाड़ी काफी चिंतित हैं।


आस-पास के ग्रामीण खिलाड़ियों का कहना है कि इस परिसर में नशेड़ी और अन्य असमाजिक तत्व अक्सर आ रहे हैं। इससे माहौल बिगड़ रहा है। स्थानीय युवाओं में भी गलत संदेश जा रहा है।


सरकार तुरंत इस दिशा में कदम उठाकर निर्माण पूर्ण करे ताकि इस परिसर का उपयोग खेल गतिविधियों के लिए हो सके। जो युवा आजकल नशे की गिरफ्त में पड़ रहा है उन्हें खेलों के प्रति आकर्षित किया जा सके। अन्य करोड़ों रुपए खर्च करने के बाद यह परिसर धीरे-धीरे खंडर में तब्दील होता जा रहा है।

Ekta