इस अस्पताल में पिछले 5 दिनों से छुट्टी पर डॉक्टर, इलाज के लिए छटपटा रहे मरीज

Sunday, Dec 16, 2018 - 11:39 AM (IST)

चैलचौक : चैलचौक पंचायत के एकमात्र आयुर्वैदिक अस्पताल में पिछले 5 दिनों से कोई चिकित्सक न होने के कारण मरीजों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। चैलचौक आयुर्वैदिक अस्पताल पर क्षेत्र के हजारों मरीज निर्भर हैं लेकिन अस्पताल में कोई चिकित्सक न होने से उन्हें गोहर और नेरचौक में इलाज करवाने जाना पड़ रहा है। आयुर्वैदिक दवाओं से इलाज करवाने वाले लोगों के लिए यह एकमात्र अस्पताल है।

इलाज के लिए छटपटा रहे मरीज

अस्पताल आने वाले मरीजों को चिकित्सक न मिलने के कारण इलाज करवाने के लिए इधर-उधर भटकना पड़ रहा है। चैलचौक, बासा, चच्योट व नौण पंचायतोंं के हजारों मरीज आयुर्वैदिक अस्पताल चैलचौक पर निर्भर हैं। उपमंडल गोहर और जंजैहली का प्रवेश द्वार होने और क्षेत्र का मुख्य व्यापारिक कस्बा होने के कारण इस अस्पताल में मरीजों की खासी भीड़ रहती है। अस्पताल में तैनात चिकित्सक के छुट्टी पर जाने के बाद विभाग अस्पताल में किसी अन्य चिकित्सक की तैनाती करना भूल गया, जिसका खमियाजा मरीजों को भुगतना पड़ रहा है।

kirti