बद्दी और पांवटा साहिब के लिए फीकी रही ये दिवाली (Watch Video)

punjabkesari.in Monday, Oct 28, 2019 - 02:10 PM (IST)

सिरमौर/बद्दी (प्रेम/आदित्य): एक ओर जहां पूरे देशभर में दिवाली पर लोग व दुकानदार खुश नजर आए, वहीं पांवटा साहिब व बद्दी में दुकानदारों की दिवाली इस बार फीकी रही। वह सारा दिन खाली बैठे रहे। दुकानदारों ने बताया कि पिछले वर्ष के मुकाबले इस बार की दिवाली में उन्हें आधे से भी कम लाभ हुआ है। स्थानीय दुकानदारों ने बताया कि बाजार में भीड़ तो बहुत देखने को मिली मगर सामान खरीदते समय लोगों ने बहुत कंजूसी बरती। लोग बाजार में तो पहुंच रहे हैं मगर सामान खरीदने से कतरा रहे हैं। 
PunjabKesari

ओद्यौगिक नगरी बीबीएन के व्यापारी भी परेशान नजर आए। आलम यह है कि व्यापारियों की दीपावली फिकी हो चुकी है जिसका कारण ऑनलाइन शौपिंग है। लोग घरों से न निकलकर बाजार न आने की बजाय ऑनलाइन शॉपिंग कर रहें है जिसमें न कि व्यापारियों को नुकसान हुआ। साथ ही ऑनलाइन शॉपिंग करने वालों को भी इसका नुकसान है, क्योंकि ऑनलाइन शॉपिंग से खरीदा गया सामान ज्यादातर नकली पाया जाता है।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Ekta

Recommended News

Related News