हिमाचल का ये जिला हुआ CORONA Free, प्रदेश में हजार से नीचे पहुंचे एक्टिव केस

Wednesday, Jul 21, 2021 - 11:56 PM (IST)

शिमला (ब्यूरो): हिमाचल प्रदेश का सिरमौर जिला कोरोना संक्रमण से मुक्त हो गया है। जिला प्रशासन द्वारा जारी आंकड़ों के अनुसार एक्टिव मामलों की संख्या बुधवार को शून्य हो गई है। मेडिकल कॉलेज अस्पताल के अनुसार बुधवार को संक्रमण का भी कोई मामला रिपोर्ट नहीं हुआ है। डीसी सिरमौर राम कुमार गौतम ने बताया कि बुधवार को जिले से 482 सैंपल जांच के लिए भेजे गए थे जोकि सभी नैगेटिव आए हैं।

एक दिन में कोरोना के 83 मरीज ठीक, 938 का उपचार जारी

वहीं प्रदेश में एक दिन के अंदर 83 मरीजों ने कोरोना से जंग जीती है जबकि 938 मरीजों का उपचार अभी भी जारी है। बुधवार को प्रदेश में कोरोना के 67 नए मामले आए हैं। संक्रमितों में बिलासपुर के 7, चम्बा के 29, हमीरपुर के 2, कांगड़ा के 2, किन्नौर के 3, कुल्लू के 7, मंडी के 11, शिमला के 2, सोलन के 3 और ऊना का 1 मरीज शामिल है। प्रदेश में अब कोरोना संक्रमितों का कुल आंकड़ा 2,04,685 पहुंच गया है। वहीं अभी तक कुल 2,00,236 मरीज कोरोना से जंग जीत चुके हैं।

27,01,754 लोगों के हो चुके हैं टैस्ट

प्रदेश में अभी तक कुल 27,01,754 लोगों के टैस्ट किए जा चुके हैं, जिसमें से 24,97,069 मरीजों की रिपोर्ट नैगेटिव आ चुकी है। बुधवार को प्रदेश के विभिन्न जिलों सेे 7451 लोगों के सैंपल लिए गए, जिसमें से 7392 सैंपलों की रिपोर्ट नैगेटिव आई है।

Content Writer

Vijay