Himachal Weather: आज साफ रहेगा मौसम, कल बारिश और बर्फबारी की संभावना

punjabkesari.in Tuesday, Mar 18, 2025 - 12:28 PM (IST)

हिमाचल डेस्क। सोमवार को हिमाचल प्रदेश के कई ऊंचे इलाकों, जैसे कि रोहतांग और पांगी में बर्फबारी हुई, जिससे यहां के लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ा। राजधानी शिमला में हल्के बादल थे, लेकिन दिनभर धूप भी निकली, जिससे मौसम में थोड़ी राहत मिली। राज्य के अन्य क्षेत्रों में मौसम सामान्य और साफ रहा।

मंगलवार को यानि आज पूरे प्रदेश में मौसम साफ रहने की उम्मीद है। हालांकि, बुधवार को उच्च पर्वतीय क्षेत्रों में फिर से बारिश और बर्फबारी हो सकती है, जबकि अन्य स्थानों पर मौसम साफ रहेगा। बर्फबारी के कारण कुल्लू और लाहौल घाटी में अभी भी मुश्किलें बनी हुई हैं। कई क्षेत्रों में सड़कें बंद हैं और परिवहन में रुकावटें आई हैं। हालांकि, शाम होते-होते मार्ग को फोर बाई फोर वाहनों के लिए खोल दिया गया है, लेकिन सड़कों की स्थिति फिर भी चुनौतीपूर्ण बनी हुई है।

लाहौल में बर्फबारी के चलते 130 और कुल्लू जिले में 11 सड़कें अभी भी बंद पड़ी हैं। इन इलाकों में लोगों को गंतव्य तक पहुंचने में कठिनाई हो रही है। हिमाचल प्रदेश के विभिन्न हिस्सों में बर्फबारी और बारिश से आने वाले दिनों में हालात और भी चुनौतीपूर्ण हो सकते हैं, जिससे प्रशासन को सड़कें खोलने और अन्य आपात सेवाएं मुहैया कराने में कड़ी मेहनत करनी होगी।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Jyoti M

Related News