10वीं कक्षा के छात्र के इस खौफनाक कदम ने उड़ाए स्कूल प्रबंधन के होश

punjabkesari.in Wednesday, Jul 12, 2017 - 09:53 PM (IST)

रोहड़ू: चडग़ांव में एक दसवीं कक्षा के छात्र ने स्कूल में ही फंदा लगाकर जान दे दी। यह वाकया चडग़ांव के एक निजी स्कूल का है जहां पर 10वीं कक्षा के छात्र हेमत कुमार निवासी चीवाड़ी (ढांकगांव) ने स्कूल की ऊपरी मंजिल पर फंदा लगाया। छात्र एक दिन से घर से लापता था। बताया जा रहा है कि हेमत कुमार स्कूल की ऊपरी मंजिल पर फंदे से लटका हुआ था। बच्चों ने तुरंत स्कूल प्रबंधन को इसकी जानकारी दी। जब स्कूल प्रबंधन मौके पर पहुंचा तो छात्र को इस हालत में देख उसके होश उड़ गए। इसके बाद स्कूल प्रबंधन ने हेमत के परिजनों को शव सौंप दिया। उधर, जब इस बारे में स्कूल चेयरमैन मंजीत सिंह से बात की गई तो उन्होंने बताया कि वह अभी कहीं बाहर हंै स्कूल के प्रिंसीपल से पूछो। 

PunjabKesari

काफी डिप्रैशन में था छात्र
स्कूल के प्रिंसीपल वाई.एस. खिमटा से जब इस घटना के बारे में पूछा गया तो उन्होंने बताया कि छात्र होस्टल में रहता था तथा कुछ समय से काफी डिप्रैशन में रह रहा था, जिसके बारे उन्होंने परिजनों को भी अवगत करवा दिया था। छात्र ने क्यों यह कदम उठाया इसका कोई पता नहीं चल सका है तथा न ही पुलिस में इसकी कोई जानकारी दी गई। उधर, इस बारे डी.एस.पी. रोहड़ू मदन कांत शर्मा ने कहा कि उन्हें इसकी कोई जानकारी नहीं है तथा न ही पुलिस में इस तरह का कोई मामला दर्ज हुआ है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News