-30 डिग्री तापमान में खतरनाक राहों से गुजरेगी ये Car Race, शिमला में इस दिन होगा आगाज (Video)

Thursday, Feb 14, 2019 - 04:03 PM (IST)

शिमला (योगराज): 16 फरवरी से साहसिक कार रेस ‘माऊंटेन गोट एक्सपीडिशन’ की 7वीं रेस शुरू होने वाली है, जिसमें देशभर के 100 प्रतिभागी अपने दम का परिचय देंगे। रेस काफी रोचक रहने वाली है। कार रैली -25 से -30 डिग्री सैल्सियस तापमान के बीच बर्फीली, सर्पीली और खतरनाक राहों से गुजरते हुए काजा पहुंचेगी। प्रतिभागियों की सुरक्षा का भी पूरा ख्याल रखा गया है। प्रतियोगिता में केवल अनुभवी प्रतिभागी ही भाग लेंगे।

मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर देंगे हरी झंडी

5 दिवसीय यह कार रैली 16 फरवरी को शिमला से शुरू होगी, जिसे मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर शिमला से हरी झंडी दिखाकर रवाना करेंगे। 20 फरवरी को वापस शिमला पहुंचने पर प्रतियोगिता का समापन होगा। प्रतियोगिता के आयोजक सूरज तायल ने बताया कि हर वर्ष ‘माऊंटेन गोट एक्सपीडिशन’ कार रैली का आयोजन करते हैं। रैली का मकसद ग्रामीण पर्यटन को बढ़ावा देना है ताकि युवा नशे को छोड़ खेल को अपनाएं।

Vijay