चोरों ने 3 खोखों को बनाया निशाना, कपड़े व खाने-पीने की चीजों पर किया हाथ साफ

punjabkesari.in Saturday, Jan 05, 2019 - 10:15 PM (IST)

नूरपुर: क्षेत्र में बढ़ रही सर्दी का प्रकोप अब गर्म वस्त्र बेचने वाले व्यापारियों पर भी होने लगा है। बीती रात चोरों ने सर्दी से बचने के लिए गर्म वस्त्र के 2 खोखों के अलावा खाने-पीने का सामान बेचने वाले एक खोखे को अपना निशाना बनाया। नूरपुर शहर के चौगान में बीती रात बस अड्डे से कुछ ही दूर 3 रेहड़ी-फड़ी खोखों में चोरों ने लगभग 25 हजार रुपए के सामान पर हाथ साफ  किया। 3 में से 2 खोखे रैडीमेड कपड़ों के थे जबकि एक खोखे में खाने-पीने की चीजें थीं। एक खोखे में तो चोर अपने गीले वस्त्र छोड़ गए। जिस तरह इन 3 खोखों में चोरी हुई है, इससे अंदेशा जताया जा रहा है कि इन दिनों पड़ रही भीषण सर्दी के मौसम में चोरों ने जांच-पड़ताल करके इन खोखों पर हाथ साफ  किया।

मैदान की तरफ से टीन तोड़ उड़ाया सामान

जानकारी अनुसार चोरों ने मैदान की तरफ  से खोखों की टीन को तोड़ते हुए सामान उड़ाया। जानकारी अनुसार प्रकाश चंद के खोखे से करीब 4 हजार रुपए की सिगरेट के डिब्बे तथा खाने-पीने के सामान सहित 1600 रुपए की नकदी भी गायब है। वहीं उसके साथ लगते सुरिंद्र कुमार के खोखे से 4 हजार रुपए के गर्म कपड़े तथा राजेश कुमार के खोखे से 15 हजार रुपए के गर्म कपड़े, जिसमें महिलाओं के गर्म कुर्ते भी गायब हैं। एक खोखे में चोर अपने पहने गीले कपड़े छोड़ गए, जबकि आधा-अधूरा ब्रेड केक भी खाकर छोड़ गए। खोखा मालिकों ने इसकी सूचना पुलिस को दे दी है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Vijay

Recommended News

Related News