Una: गगरेट में चोरों ने 5 दुकानों के ताले तोड़े, एक दुकान से लाखों की नकदी व सामान उड़ाया
punjabkesari.in Saturday, Sep 21, 2024 - 04:06 PM (IST)
गगरेट (बृज): गगरेट कस्बे में पिछले कुछ दिनों से चोरों ने ऐसी दहशत फैलाई है कि आए दिन किसी न किसी व्यापारिक प्रतिष्ठान को चोर निशाना बना रहे हैं। चाेरों ने शुक्रवार रात को करीब 5 दुकानों को निशाना बनाया। इस दौरान 4 दुकानों से तो कुछ खास चोरी नहीं हुआ बल्कि एक दुकान से नकदी सहित अन्य सामान चोर उड़ा ले गए। चोर इतने शातिर थे कि उक्त दुकान पर लगे सीसीटीवी कैमरे की डीवीआर भी साथ ले गए। वह शनिवार सुबह साथ लगती खड्ड से बरामद हुई। गगरेट पुलिस में अभी तक मामला दर्ज नहीं हो पाया है।
शटरों के ताले टूटे देखकर दंग रह गए दुकानदार
शुक्रवार रात को चोरों ने दौलतपुर रोड पर स्थित 2 दुकानों के ताले तोड़ने के प्रयास किए तो होशियारपुर रोड पर एक दुकान के ताले तोड़ने के साथ शिवबाड़ी के समीप भी एक दुकान के ताले तोड़ डाले। बेशक यहां से चोर कुछ ज्यादा माल उड़ाने में कामयाब नहीं हुए लेकिन भरवाईं रोड स्थित मंगे दी हट्टी के ताले तोड़कर चोर गल्ले में रखी करीब 1 लाख रुपए से अधिक की नकदी व दुकान में रखे लेडीज सूट उड़ा ले गए। शनिवार सुबह जब दुकानदार दुकानों पर पहुंचे तो शटरों के ताले टूटे देखकर दंग रह गए। घटना की जानकारी मिलने पर पुलिस घटनास्थलों पर पहुंची तो मंगे दी हट्टी से चुराई गई डीवीआर दुकान से कुछ दूरी में खड्ड में पड़ी मिली। इसके साथ कुछ लेडीज सूट भी थे। उधर, दौलतपुर चौक रोड पर कन्फेक्शनरी की दुकान के बाहर लगे सीसीटीवी कैमरे में एक युवक आपत्तिजनक स्थिति में दुकान के बाहर खड़ा रिकाॅर्ड हुआ है।
कुछ दिन पहले स्कूटियां भी हुईं थीं चोरी
कुछ दिन पहले मंगे दी हट्टी के बाहर से चोर स्कूटी चुरा ले गए थे। इसकी लिखित शिकायत भी गगरेट पुलिस थाना में दी गई थी। बाद में अम्ब पुलिस ने उक्त स्कूटी भंजाल में बरामद की। स्कूटी चुराते एक युवक सीसीटीवी कैमरे में दर्ज हुआ था लेकिन उसे पूछताछ के लिए भी पुलिस थाना नहीं बुलाया गया। गत दिनों गगरेट के टेढ़ा राह पर स्थित एक दुकान की शीट उखाड़कर चोर दुकान में घुस गए थे तो ऊना रोड पर स्थित एक दुकान से बाहर से चोर स्कूटी चुरा ले गए। कस्बे में बढ़ रही चोरी की घटनाओं से स्थानीय व्यापारियों में भी रोष पनप रहा है।
क्या बोले एसपी ऊना
उधर, एसपी ऊना राकेश सिंह ने कहा कि जितनी फोर्स है, उस लिहाज से गश्त की जा रही है। जहां तक चोरी के मामलों की बात है तो पुलिस चोरों को पकड़ भी रही है। पिछले दिनों ही गगरेट पुलिस ने चोर गिरोह को पकड़ा है। इन मामलों में भी पुलिस गहनता से जांच करेगी।
हिमाचल की खबरें Twitter पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here
अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here