Hamirpur : चोरों ने ज्वैलर की दुकान में लगाई सेंध, आधा किलो चांदी के गहने उड़ाए

punjabkesari.in Monday, Mar 10, 2025 - 07:32 PM (IST)

नादौन (जैन): नादौन शहर के अप्पर बाजार में स्थित एक ज्वैलर की दुकान पर रविवार देर रात को सेंध लगाकर चोरों ने चांदी के काफी गहनों पर हाथ साफ किया। सोमवार सुबह घटना का पता उस समय चला, जब दुकान के मालिक नरेश सेठी साफ-सफाई के लिए दुकान पहुंचे। उन्होंने देखा कि शटर का एक ताला गायब था और दूसरी ओर की कुंडी टूटी हुई थी। उन्होंने जब शटर खोलकर देखा तो काऊंटर के अंदर रखे चांदी के सारे गहने गायब थे व इसके साथ ही करीब 20 हजार रुपए के आर्टिफिशियल गहनों को भी सोने के गहने समझकर चोर ले गए। हालांकि सेफ में रखे गहने तथा अन्य सामान सुरक्षित बच गया है।

नरेश सेठी ने बताया कि हर रोज सुबह करीब 8 बजे वह दुकान में आकर साफ-सफाई करते हैं। उन्होंने बताया कि काऊंटर में कितने गहने रखे थे, उसका आकलन किया जा रहा है लेकिन छोटे-बड़े गहनों को मिलाकर आधा किलो से अधिक के गहने चोरी हुए हैं। गौर हो कि यह दुकान मुख्य बाजार के बीचों-बीच पुराने ओबीसी बैंक के निकट स्थित है। पता चला है कि चोरी की घटना को रात करीब 1 से लेकर सुबह 4 बजे तक अंजाम दिया गया है। नरेश सेठी की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने छानबीन आरंभ कर दी है। इस संबंध में थाना प्रभारी निर्मल सिंह ने बताया कि मामला दर्ज कर जांच आरंभ कर दी गई है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Kuldeep

Related News