Una: शिव मंदिर टाहलीवाल में चोरों ने 3 दानपात्र तोड़े, चौथे को लगा गए अपना ताला

punjabkesari.in Thursday, Feb 13, 2025 - 06:23 PM (IST)

टाहलीवाल (गौतम): हरोली क्षेत्र के अंतर्गत प्राचीन शिव मंदिर टाहलीवाल से चोरों ने 3 दानपात्रों के ताले तोड़कर नकदी चोरी कर ली और चौथे दानपात्र को चोर अपना ताला लगा गए हैं। मंदिर कमेटी के पदाधिकारी सतपाल शर्मा ने बताया कि एक सप्ताह पूर्व ही हमने मंदिर परिसर में होने वाले समारोह के मद्देनजर दानपात्रों से नकदी निकाली थी इसलिए उनमें 2000 रुपए के करीब ही नकदी होगी, जिसे चोर ले उड़े। दानपात्रों से मामूली राशि चोरी होने के कारण इसकी शिकायत टाहलीवाल पुलिस थाने में नहीं की गई है।

काबिलगौर है कि एक सप्ताह पहले दुलैहड़ के बाबा सिद्ध चानो महाराज मंदिर में भी एक चोर द्वारा दानपात्र का ताला खोलकर नकदी चुराई गई थी। लोगों का मानना है कि नशे के आदी हो चुके युवक ही आमतौर पर अपना नशे का सामान खरीदने के लिए ऐसी वारदातों को अंजाम दे रहे हैं।

एसएचओ पुलिस थाना टाहलीवाल, रिंकू सूर्यवंशी ने कहा कि सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली गई है। दुलैहड़ मंदिर में हुई चोरी की जांच की जा रही है। शीघ्र चोर पुलिस की गिरफ्त में होगा। टाहलीवाल मंदिर में चोरी होने की शिकायत नहीं आई है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Vijay

Related News