कारोबारी के घर से चोरी कर भागा आरोपी ऐसे चढ़ा पुलिस के हत्थे, रिमांड पर भेजा (Video)

Saturday, Sep 28, 2019 - 05:29 PM (IST)

सुंदरनगर (नितेश सैनी): मंडी जिला के उपमंडल सुंदरनगर के वार्ड नंबर-11 पुराना बाजार में चोरी का एक मामला सामने आया है। मामले में बीएसएल थाना पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपी को शिमला से धर दबोचा है। जानकारी के अनुसार बीते 31 अगस्त को ओसम कुमार पुराना बाजार निवासी एक कारोबारी घनश्याम के घर से 50 हजार रुपए चोरी करके फरार हो गया था। आरोपी ने इसके साथ दुकानदार की गाड़ी, एटीएम और मोबाइल भी चोरी कर लिया था। इसके बाद आरोपी ने पीड़ित के खाते से नेेरचौक स्थित एक एटीएम में जाकर 70 हजार रुपए निकाले थे। इस पर पीड़ित ने पुलिस थाना बीएसएल कालोनी में इस संबंध में मामला दर्ज करवाया था।

जाल बिछाकर शिमला से गाड़ी सहित हिरसत में लिया आरोपी

शिकायत के उपरांत पुलिस ने आरोपी की मोबाइल लोकेशन के आधार पर जांच की तो उसकी लोकेशन पुणे में पाई गई। इसके बाद दिल्ली सहित अन्य शहरों में आती रही। वहीं 2 दिन पहले आरोपी की लोकेशन चंडीगढ़ में पाई गई तो बीएसएल पुलिस थाना की टीम चंडीगढ़ के लिए रवाना हुई लेकिन चंडीगढ़ पहुंचने पर आरोपी की लोकेशन शिमला में पाई गई। अंत में पुलिस ने जाल बिछाया और आरोपी को शिमला से गाड़ी सहित हिरसत में लिया। बीएसएल कॉलोनी पुलिस के एएसआई राजेंद्र सिंह ठाकुर ने बताया कि आरोपी को गिरफ्तार कर सुंदरनगर न्यायालय में पेश किया गया, जहां से उसे 30 सितम्बर तक पुलिस रिमांड पर भेजा गया है। डीएसपी गुरबचन सिंह ने मामले की पुष्टि की है।

Vijay