सीएम जयराम समेत इन दिग्गज नेताओं ने किया मतदान, देखें तस्वीरें

Saturday, Oct 30, 2021 - 01:08 PM (IST)

मंडी (रजनीश) : हिमाचल प्रदेश में शनिवार को उप चुनावों के मद्देनजर मतदान शुरू हो चुका है। मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने अपनी गृह पंचायत मुरहाग के भराड़ी स्कूल स्थित मतदान केंद्र पर पत्नी डॉ. साधना ठाकुर और दो बेटियों चंद्रिका और प्रियंका के साथ लोकसभा उपचुनाव के लिए मतदान किया। प्रदेश भाजपा महामंत्री व सुंदरनगर के विधायक राकेश जम्वाल ने मंडी संसदीय क्षेत्र उपचुनाव में अपने गृह मतदान केंद्र पर परिवार सहित मतदान किया। 

मंडी संसदीय क्षेत्र से भाजपा प्रत्याशी ब्रिगेडियर खुशाल ठाकुर ने अपने गृह पोलिंग बूथ नगवाईं में मतदान किया। 

लोकसभा सीट की प्रत्याशी प्रतिभा सिंह और उनके बेटे विक्रमादित्य सिंह ने भी अपने समर्थकों के साथ मतदान किया। 

राजनीति के चाणक्य कहे जाने वाले पंडित सुखराम 94 साल की उम्र में बीमारी के कारण इस बार वोट नहीं कर पाए। उनके पोते आश्रय शर्मा भी उनके साथ दिल्ली में हैं वह भी इस मौके पर मतदान नहीं कर पाए, जबकि व सदर विधायक अनिल शर्मा ने पत्नी सहित मखेतर बूथ पर वोट डाला। 

केबिनेट मंत्री रामलाल मारकंडा ने केलंग में मंडी संसदीय सीट के लिए मतदान किया।

Content Writer

prashant sharma