हिमाचल में विधानसभा चुनाव को लेकर BJP के ये नेता दिल्ली तलब

Sunday, Sep 24, 2017 - 11:20 PM (IST)

शिमला: विधानसभा चुनाव को देखते हुए भाजपा ने अभी से तैयारियों को अंतिम रूप देना शुरू कर दिया है। इस कड़ी के तहत पार्टी की रविवार को राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक भी बुलाई गई, जिसमें हिमाचल प्रदेश और गुजरात के विधानसभा चुनाव को लेकर चर्चा होने की सूचना है। इस बैठक के बहाने प्रदेश भाजपा के वरिष्ठ नेताओं प्रो. प्रेम कुमार धूमल और शांता कुमार के साथ सांसद एवं विधायकों को भी दिल्ली तलब किए जाने की सूचना है। पार्टी सूत्रों के अनुसार हिमाचल के इन नेताओं को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह अलग से टिप्स दे सकते हैं। उल्लेखनीय है कि भाजपा राष्ट्रीय कार्यकारिणी की 2 दिवसीय बैठक दिल्ली में रविवार को शुरू हो चुकी है। इस बैठक का एजैंडा जहां हिमाचल प्रदेश और गुजरात के चुनाव को लेकर रणनीति तैयार करना है, वहीं पार्टी अभी से लोकसभा चुनाव की तैयारियां करना चाहती है। 

मोदी के बिलासपुर दौरे को लेकर होगी चर्चा
सूत्रों के अनुसार हिमाचल प्रदेश के नेताओं की प्रदेश भाजपा प्रभारी मंगल पांडेय एवं प्रदेश चुनाव प्रभारी थावर चंद गहलोत से भी मंत्रणा होगी। इसमें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 3 अक्तूबर के बिलासपुर दौरे और रैली की तैयारियों के अलावा आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर चर्चा होगी। इससे पहले बैठक में भाजपा कोर कमेटी की चंडीगढ़ में हुई बैठक के एजैंडे पर भी चर्चा हो सकती है। पार्टी की तरफ से प्रत्याशियों के चयन को भी जल्द अंतिम रूप दिया जाना है, जिसमें सर्वेक्षण में सामने आए परिणाम पर भी चर्चा होगी। सूत्रों के अनुसार बैठक में टिकटों को लेकर मुख्य रूप से अलग से मंत्रणा होने की पूरी संभावना है। साथ ही आगामी विधानसभा चुनाव की तैयारियों को लेकर आगामी रणनीति तय की जाएगी।