किन्नौर में भूस्खलन की घटना काे लेकर PM ने CM से की बात, हरसंभव मदद का दिया भराेसा

Wednesday, Aug 11, 2021 - 04:38 PM (IST)

शिमला (ब्यूरो): किन्नौर के निगुलसरी में नैशनल हाईवे-05 पर हुए भूस्खलन के चलते सवारियों से भरी एक बस व कुछ कारों के दबने की घटना पर पीएम मोदी, गृह मंत्री अमित शाह व भाजपा राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने ट्वीट के माध्यम से भूस्खलन प्रभाविताें के प्रति संवेदनाएं प्रकट करते हुए हरसंभव मदद करने की बात कही है।

पीएम ने मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर को किन्नौर में भूस्खलन के मद्देनजर जारी बचाव अभियान में हरसंभव मदद का आश्वासन दिया है।

जेपी नड्डा ने ट्वीट के माध्यम से कहा है कि हिमाचल प्रदेश के किन्नौर जिले में भूस्खलन बेहद परेशान करने वाला है क्योंकि कई लोगों के फंसे होने की खबर है। बचाव के लिए ITBP की टीमों को लगाया गया है। मैं पार्टी कार्यकर्ताओं से अनुरोध करता हूं कि प्रभावित क्षेत्रों में हर संभव मदद करें। मैं लाेगाें की भलाई के लिए प्रार्थना करता हूं।

किन्नौर में हुए लैंड स्लाइड की घटना के बाद रैस्क्यू ऑप्रेशन के लिए एनडीआरएफ, सीआईएसएफ, आईटीबीपी और पुलिस की टीमें मौके पर राहत कार्य में जुटी हुई हैं। मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने बताया कि घटनास्थल पर एक बस, दो टिप्पर और गाड़ी दबे होने की सूचना मिली है और 50 से 60 के लगभग लोग दबे होने की आशंका है। रैस्क्यू के लिए सेना के दो हेलीकॉप्टर के अतिरिक्त हरियाणा और उत्तराखंड से भी हेलीकॉप्टर मंगवाए गए हैं ताकि रैस्क्यू में तेजी आए लेकिन अभी घटनास्थल पर पत्थर गिर रहे हैं, जिससे रैस्क्यू ऑप्रेशन में दिक्कत आ रही है। प्रधानमंत्री और गृह मंत्री ने भी फाेन कर हरसंभव मदद करने की बात कही है।

उधर, किन्नौर प्रशासन की और जारी सूचना के अनुसार नैशनल हाईवे-05 पर हुई भूस्खलन की घटना में 9 लोग घायल हुए हैं जबकि एक व्यक्ति की मौत हुई है। वहीं आईटीबीपी, पुलिस, होमगार्ड, क्यूआरटी, एनडीआरएफ व स्थानीय लोगों की मदद से सर्च अभियान भी चलाया हुआ है।

Content Writer

Vijay