माइनस डिग्री तापमान में भी डटे हैं ये डॉक्टर, कर रहे कोरोना टेस्ट

Monday, Nov 16, 2020 - 03:38 PM (IST)

लाहौल स्पीति : प्रदेश में लगातार कोरोना के मामले सामने आ रहे हैं। वहीं प्रतिदिन कोरोना के कारण मौत भी हो रही है। ऐसे में स्वास्थ्य विभाग भी अलर्ट पर है। स्वास्थ्य विभाग द्वारा कोरोना की रोकथाम के लिए प्रयास किए जा रहे हैं। प्रदेश के लाहौल स्पीति जिले के कोरोना वॉरियर सभी डॉक्टर माइनस डिग्री तापमान में घाटी के कोने कोने में पहुंच कर अपने जान को जोखिम में डाल कर कोराना टेस्ट कर रहे हैं। प्रदेश में अभी बर्फबारी हो रही है तो कहीं बारिश भी हो रही है। बर्फबारी के कारण यातायात बाधित हो रहा है। उसके बाद भी डॉक्टर अपनी ड्यूटी को अंजाम दे रहे हैं। जिले के विभिन्न क्षेत्रों में जाकर डॉक्टर की टीम लोगों का कोरोना टेस्ट कर रही है। 

prashant sharma