स्कूल पहुंचने के लिए जोखिम उठाने को मजबूर ये बच्चे

Thursday, Feb 14, 2019 - 10:19 AM (IST)

मंडी : भारी बर्फबारी के चलते शिक्षा खंड द्रंग-1 की राजकीय केंद्रीय प्राथमिक पाठशाला झटिंगरी के तहत आने वाले 4 प्राथमिक स्कूलों के नौनिहाल जान जोखिम में डालकर स्कूल पहुंच रहे हैं। हालांकि जिला प्रशासन द्वारा विंटर क्लोजिंग स्कूलों में 17 फरवरी तक छुट्टियां दे दी हैं लेकिन राजकीय केंद्रीय प्राथमिक पाठशाला झटिंगरी के तहत आने वाले प्राथमिक स्कूल दलौसा, भरेलण, सतनोग व फुटाखल समर क्लोजिंग में आते हैं।

नौनिहाल बर्फ से होते हुए अपनी जान जोखिम में डालकर करीब 3 से 4 कि.मी. पैदल स्कूल पहुंचना पड़ रहा है। राजकीय प्राथमिक शिक्षक संघ व स्कूल प्रबंधन द्वारा विभागीय अधिकारियों व जिला प्रशासन को इस संबंध में अवगत करवा दिया गया है। राजकीय प्राथमिक शिक्षक संघ का कहना है कि जब तक उक्त क्षेत्र में बर्फबारी से हालात सामान्य नहीं हो जाते तब तक संबंधित स्कूलों में विंटर क्लोजिंग स्कूलों की तर्ज पर अवकाश प्रदान किया जाए।
 

kirti