विधानसभा चुनाव : मंडी जिला के इन 2 विस क्षेत्रों की यहां होगी पहली बार मतगणना

punjabkesari.in Saturday, Dec 16, 2017 - 07:32 PM (IST)

गोहर: हिमाचल प्रदेश के मंडी जिला के अंतर्गत आते सराज और नाचन विस क्षेत्र की पहली बार हो रही गोहर के बासा कालेज भवन और लंबाथाच कालेज भवन में मतगणना को लेकर स्थानीय प्रशासन ने तैयारियां शुरू कर दी हंै। एस.डी.एम. गोहर राघव शर्मा ने बताया कि बासा कालेज के आर्ट ब्लॉक में विस चुनाव की मतगणना की जाएगी। उन्होंने कहा कि मतगणना भवन से 100 मीटर दायरे में किसी भी वाहन का प्रवेश निषेध रहेगा। उन्होंने कहा कि दोनों पार्टियों समेत आजाद प्रत्याशी के काऊंटिंग एजैंट के पास बना दिए गए हैं। मतगणना भवन के ग्राऊंड फ्लोर में मीडिया कक्ष स्थापित किया गया है। हर राऊंड के बाद लाऊड स्पीकर के माध्यम से मतगणना कक्ष के बाहर के लोगों को सूचना दी जाएगी। मतगणना कक्ष में मोबाइल फोन भी मान्य नहीं होगा। 

सराज विस क्षेत्र का निर्वाचन कार्यालय जंजैहली में
वहीं सराज विस क्षेत्र में भी पहली बार विस चुनावों की मतगणना की जा रही है। इससे पूर्व सराज विस क्षेत्र की मतगणना एस.डी.एम. कार्यालय गोहर में की जाती रही है, लेकिन इस बार जंजैहली में एस.डी.एम. कार्यालय खुलने से निर्वाचन कार्यालय नाचन सुंदरनगर से गोहर स्थापित किया गया और गोहर स्थित सराज विस क्षेत्र का निर्वाचन कार्यालय जंजैहली में एस.डी.एम. कार्यालय खुलने के बाद जंजैहली स्थापित किया गया है। सराज विस क्षेत्र के चुनावों की मतगणना लंबाथाच कालेज भवन में की जाएगी। एस.डी.एम. जंजैहली अश्विनी कुमार ने कहा कि जंजैहली में पहली बार हो रही विस चुनावों की मतगणना को लेकर पुख्ता प्रबंध किए गए हैं। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News