हमीरपुर निवासी ध्यान दें! 7 नवंबर को इन गांवों में रहेगी बत्ती गुल
punjabkesari.in Thursday, Nov 06, 2025 - 05:14 PM (IST)
हमीरपुर। विद्युत उपमंडल टौणी देवी के अंतर्गत चौरी मोड़ पर नया ट्रांसफॉर्मर स्थापित करने के कार्य के चलते 7 नवंबर को गांव दरोगण, ठाणा, कोट, मूही, ढनवान, कुनाणा, कलंझड़ी, सराहकड़, करयाली, भरेटा, भरनांग, बलोगनी, पन्याला, ख्याह, लोहारी, दंगोटा, भड्डू और आसपास के गांवों में सुबह 9 से सायं 5 बजे तक बिजली की आपूर्ति बाधित रहेगी।
सहायक अभियंता दीपक चौहान ने इस दौरान सभी उपभोक्ताओं से सहयोग की अपील की है।

