हमीरपुर की इस सड़क पर 24 तक रहेगी नो एंट्री, जानें वैकल्पिक मार्ग
punjabkesari.in Saturday, Nov 15, 2025 - 09:34 AM (IST)
हमीरपुर। पक्का भरो से हीरानगर में डॉ. विनोद के घर तक पेयजल पाइपलाइन के कार्य के चलते इस सड़क पर यातायात 24 नवंबर तक बंद किया जा रहा है।
इस संबंध में आदेश जारी करते हुए जिलाधीश अमरजीत सिंह ने बताया कि इस दौरान क्षेत्र के वाहन चालक पक्का भरो से हमीरपुर शहर होते हुए अणु तक आवाजाही कर सकते हैं। उन्होंने सभी वाहन चालकों से सहयोग की अपील की है।

