5वीं, 8वीं व नवीं से 12वीं कक्षाओं के पाठ्यक्रम में होगी 30 फीसदी कटौती

punjabkesari.in Thursday, Sep 09, 2021 - 11:11 AM (IST)

धर्मशाला (नवीन): हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड ने कोरोना के बीच विद्यार्थियों को राहत दी है। हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड इस वर्ष भी पिछले वर्ष की तरह विभिन्न कक्षाओं के पाठ्यक्रम में कटौती करेगा। स्कूल शिक्षा बोर्ड द्वारा 5वीं, 8वीं, 9वीं, 10वीं, 11वीं व 12वीं कक्षाओं के पाठ्यक्रम में 30 फीसदी कटौती करेगा। उल्लेखनीय है कि गत वर्ष भी कोरोना के चलते स्कूल शिक्षा बोर्ड ने विभिन्न कक्षाओं के पाठ्यक्रम में कटौती की थी। गत वर्ष कक्षा पांचवीं, आठवीं, नवीं से बारहवीं की वार्षिक परीक्षा के लिए जो प्रश्न पत्र 70 प्रतिशत पाठ्यक्रम के आधार पर निर्धारित किए गए। उनमें 30 फीसदी अधिक विकल्प प्रश्न पत्र में दिए गए थे। हालांकि बाद में कोरोना के चलते विभिन्न मानदंडों के आधार पर विद्यार्थियों को अगली कक्षा में प्रमोट कर दिया गया था। ऐसे में इस वर्ष भी पिछले वर्ष के अनुरुप ही कटौती जारी रहेगी। बोर्ड द्वारा इस संदर्भ में विभिन्न विशेषज्ञों से कई कार्यशालाएं भी आयोजित कर चुका है। विदित रहे कि कोरोना के चलते स्कूल बंद हैं। विद्यार्थी ऑनलाइन पढ़ाई कर रहे हैं। उधर हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड अध्यक्ष डाॅ. सुरेश कुमार सोनी ने कहा कि बोर्ड 5वीं, 8वीं, 9वीं, 10वीं, 11वीं व 12वीं कक्षाओं के पाठ्यक्रम में 30 फीसदी कटौती करेगा। जिस प्रारुप में गत वर्ष पाठ्यक्रम में कटौती हुई थी, इस वर्ष भी उसी प्रारुप के आधार पर कटौती होगी।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

prashant sharma

Recommended News

Related News