यहां बस लेने के लिए चलना पड़ता है 5 किलोमीटर पैदल

punjabkesari.in Saturday, Nov 10, 2018 - 09:32 AM (IST)

राजगढ़ : राजगढ़ विकास खंड के दूरदराज क्षेत्र के गांव माटल, बखोग, टीर व लोजला को आज तक बस सुविधा नहीं मिल पाई है। लोग आज भी लगभग 5 किलोमीटर पैदल चलकर मुख्य सड़क ज्ञानकोट तक पहुंचने को मजबूर हैं। ऐसा नहीं है कि इन गांव के लोगों को सड़क सुविधा से न जोड़ा गया हो। आज से लगभग 7-8 साल पहले जब इस क्षेत्र के लिए प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के तहत ज्ञानकोट से सड़क का निर्माण कार्य आरंभ हुआ था तो क्षेत्र के लोगों को आस बंधी थी कि अब उन्हें पैदल चलने से छुटकारा मिल जाएगा लेकिन उनकी यह आस आज तक भी पूरी नहीं हो पाई है। बस सुविधा न होने के कारण लगभग 2,000 लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। विधायक सुरेश कश्यप ने बताया कि अगर लोगों की मांग आती है तो समस्या का समाधान किया जाएगा।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

kirti

Recommended News

Related News