ठियोग अस्पताल में इलाज के लिए जा रहे हैं तो पहले पढ़ लें यह खबर (Video)

Friday, Nov 08, 2019 - 03:55 PM (IST)

ठियोग (सुरेश): ऊपरी शिमला के मुख्य द्वार कहे जाने वाले ठियोग में सबसे बड़े सिविल अस्पताल में अगर आप इलाज के लिए जा रहे हैं तो पहले यह खबर पढ़ लें। दरअसल ठियोग अस्पताल से एक साथ 6 डॉक्टरों का तबादला हो गया है। जिससे क्षेत्र की पच्चास पंचायतों के लोगों को अब इलाज करवाने में काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ सकता है। अभी अस्पताल में करीब 16 डॉक्टर अपनी सेवाएं दे रहे हैं।

ठियोग के एसएमओ डॉ. दलीप टेक्टा ने बताया कि अस्पताल से मेडिसन शिशु विभाग, त्वचा रोग, गायनी, रेडियोलाज्सिट व ऐनेस्थ्जिीया सभी का तबादला शिमला के आईजीएमसी के लिए हो गया है। वर्तमान में रोजना यहां हजारों लोग इलाज के लिए आते हैं लेकिन अचानक से हुई तबादले से यहां आने वाले लोगों को परेशानी से दो चार होना पड़ता है। उन्होंने कहा कि इस बारे में सरकार को सूचित किया गया है जिससे यहां दूसरे डॉक्टरों की नियुक्ति जल्द हो सके। आपको बता दें कि ठियोग में एकमात्र बड़ा अस्पताल है लेकिन डॉक्टरों का तबादला होने से अब लोगों को शिमला का रुख करना पड़ सकता है।

Ekta