फिर कर्ज के बोझ तले दब जाएगी Jairam सरकार ,लेगी 500 करोड़ का लोन

Saturday, Jan 04, 2020 - 05:28 PM (IST)

शिमला : हिमाचल सरकार पहले से ही 51 हजार करोड़ के कर्ज तले दबी हुई है और वह एक बार फिर कर्ज लेने जा रही है।सरकार नए साल के शुरूआती दौर में 500 करोड़ का कर्ज लेगी। इसके लिए वित्त विभाग ने अधिसूचना जारी कर दी है। वित्त विभाग की ओर से जारी की गई अधिसूचना में इसे स्टेट डेवलपमेंट लोन का नाम दिया गया है।इसके लिए 7 जनवरी को रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया मुंबई से कर्ज से संबंधित सभी औपचारिकताएं पुरी की जाएंगी और 8 जनवरी को सरकार के खाते में यह लोन की राशि 500 करोड़ आ जाएगी। यह कर्ज सरकार की स्टॉक सिक्योरिटीज की एवज में आगामी 10 वर्ष के लिए लिया जा रहा है।

बता दें कि नियमों के अनुसार सरकार सकल घरेलू उत्पाद का 3 प्रतिशत कर्ज ले सकती है, जिसके तहत इस साल 4500 करोड़ रुपए कर्ज लेने की सीमा निर्धारित है, जिसे मार्च तक पूरा किया जाना है। हालांकि हिमाचल पहले ही 51 हजार करोड़ रुपए के कर्ज तले दबा हुआ है। गौरतलब है कि नियमों के तहत सरकार सकल घरेलू उत्पाद का 3 प्रतिशत कर्ज ले सकती है. इस साल 4500 करोड़ रुपये कर्ज लेने की सीमा निर्धारित है, जिसे मार्च तक पूरा किया जाना है। हालांकि प्रदेश पहले ही 51 हजार करोड़ रुपए के कर्ज तले दबा है।

Edited By

Simpy Khanna